Children’s day: बाल दिवस के उपलक्ष्य मे लायंस विद्या मंदिर स्कूल में लगा मेला
Children’s day: बाल दिवस के अवसर पर सिविल लाइन्स में नगर निगम के पीछे स्थित लायंस विद्या मंदिर स्कूल द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 6 से 8 तक के स्कूली छात्र व छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों के अलग-अलग तरह के सुसज्जित स्टॉल लगाये। मेले का उद्घाटन मुख्य अथिति उमेश चंद्र शर्मा एवं विशिष्ट अथिति बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार द्वारा किया गया।
मुख्य अथिति उमेश चन्द्र ने इस प्रकार के आयोजन के लिये स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ की सराहना की। विशिष्ट अथिति धर्मेंद्र कुमार ने बच्चों को खेलकूद की तरह पढ़ाई को भी एन्जॉय करने की सलाह दी। बाल मेले के साथ-साथ स्कूल प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें स्कूली छात्र व छात्राओं ने नृत्य द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बाल मेले में लगाये गये स्टाल का भी विधिवत उद्घाटन उपस्थित मुख्य व विशिष्ठ अथितियों द्वारा किया गया। लायंस विद्या मंदिर स्कूल के मैनेजर सतीश अग्रवाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलता है। प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी जौहरी ने कहा की प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूल ने बाल मेले का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया है, जिसमें बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक भी हिस्सा लेकर अपने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हैं। प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी ने बाल मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु उपस्थित समस्त अतिथि गणों एवं स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया एवं सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। बाल मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अवसर पर मुख्य अतिथि उमेश चंद्र शर्मा, लायंस विद्या मंदिर स्कूल के मैनेजर सतीश अग्रवाल, श्रीमती साधना अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, आकाँक्षा अग्रवाल, प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी,सलिल खंडेलवाल, पूजा अग्रवाल, रजत शर्मा, बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार एवं सहारा समय न्यूज़ चैनल बरेली के मार्केटिंग मैनेजर आशीष जौहरी एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन गुंजन अग्रवाल एवं उषा खन्ना ने किया।