Jhumka City: बरेली में होगा झुमका का तीसरा क्वीन सीजन
Jhumka City: श्री बालाजी इंटरप्राइजेज के द्वारा झुमका सिटी में झुमका क्वीन का कार्यक्रम दो वर्ष के कोरोना काल के अंतराल के बाद 12 दिसंबर 2022 में कराने जा रहे है, इस कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2018 में किया गया था जिसमे बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी अभिनेता और बिग बॉस विजेता आशुतोष कौशिक ने बरेली की सपना को झुमका क्वीन के रूप में चुनकर उनके सर पर क्राऊन सजाया और बरेली की पहचान के रूम में सोने का झुमका पहना कर सम्मानित किया।
उसके बाद वर्ष 2019 में दिसंबर माह में फिर झुमका क्वीन की धूम मची और बॉलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोडसे और सभी के चहेते उभरते स्टार आशुतोष कौशिक ने एक बार मानवी को झुमका क्वीन को चुनकर शीर्ष पर पहुंचाया। झुमका क्वीन कार्यक्रम में आने वाली सभी प्रतिभागी जीतने के बाद आज एक अच्छे मुकाम पर है दिल्ली और मुम्बई में अच्छी फिल्म धारावाहिक और मॉडलिंग जैसे कार्यक्रमों में कार्य कर बरेली का नाम रोशन कर रही है। इस वर्ष 2022 में झुमका क्वीन कार्यक्रम में एक बार फिर एक बॉलीवुड का बड़ा जाना माना चेहरा आप और हम मिलकर चुनेंगे बरेली की तीसरी झुमका क्वीन और सजाएंगे। उसके सर झुमका क्वीन का ताज और उनको दिया जायेगा बरेली की पहचान रखने वाला शानदार सा झुमका। एक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम झुमका क्वीन कार्यक्रम के द्वारा तीन प्रतिभागियों को चुनते है। इसमे फर्स्ट रनरअप, सेकंड रनरअप और थर्ड रनरअप फीमेल प्रतिभागी को चुना जायेगा। इस कार्यक्रम मैं 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की आयु की कोई भी प्रतिभागी भाग ले सकती है। बरेली की झुमका क्वीन बन सकती है । प्रेसवार्ता में राजीव खडगवंशी, जगदीश पाटनी, अजय कश्यप, मनोज कुमार गोस्वामी, मुस्तकीम मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े: बीज से बाजार तक किसानों को सरकार ने दी सुविधाओं की सौगातें-श्री सिंधिया