Wednesday, October 4, 2023

Bareilly News: माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण

- Advertisement -

Bareilly News: माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल (Madhav Rao Scindia Public School) में 13 वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि ऋषि रंजन गोयल ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज रंजन गोयल डिप्टी कमिश्नर फूड एंड सिविल सप्लाईज थे।

कार्यक्रम में अतिथि डॉ अनिल सक्सेना का विवेक शरण अग्रवाल ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने चतुर्भुज अग्रवाल स्क्रोल ऑफ ऑनर अति विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किया कक्षा 12 के छात्र आदित्य तिवारी को 15 हजार की धन राशि प्रदान की। मुखर्जी ने कक्षा 12 की छात्रा रेवा कुलश्रेष्ठ को विशिष्ट एमडी अग्रवाल पुरस्कार के रूप में ₹10000 की राशि भेंट की गई। अरुणिमा जैन पुरस्कार के रुप में कक्षा 12 के छात्र वेदांत दुबे को ₹5000 की धनराशि प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं व विभिन्न आकर्षक समूह नृत्य की प्रस्तुति की गई। इसको दर्शकों द्वारा भरपूर सराहा गया। विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय की क्रियाशीलता एवं कल्पनाशीलता की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में विशेष पुरस्कार प्रदान करने में माधवराव सिंधिया स्कूल का विशेष योगदान रहा है इस वर्ष के चतुर्भुज अग्रवाल नागरिक सम्मान समारोह के अंतर्गत डॉ अनिल सक्सेना को स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विशेष सम्मान समारोह के रूप में विवेक शरण अग्रवाल को सम्मानित किया गया। डॉ अनिल सक्सेना विवेक शरण अग्रवाल ने विद्यालय के प्रबंध तंत्र की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा ही बच्चों का भविष्य संवारा जा रहा है। समारोह के अंत में विद्यालय की प्रबंध निदेशक का चंदन अग्रवाल ने अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डॉ प्रियंका सरकार ने सभी को धन्यवाद दिया।

इसे भी पढ़े: राष्ट्रीय लोक अदालत में 53189 वादों का हुआ निस्तारण

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news