Uttar Pradesh: बोरे में सांप लेकर अस्पताल पहुंच गया युवक
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से एक अजीब मामला सामने आया। यहां रविवार को एक गांव में युवक को सांप ने डस लिया। जब अस्पताल में डॉक्टर ने पूछा कि कौन से सांप ने काटा है, तो युवक ने साथ लाए बोरे की तरफ इशारा किया। बोरे को खोला तो उसमें सांप था। इससे लोग दहशत में आ गए। हालांकि उसने बताया कि सांप मर चुका है। तब लोगों को राहत मिली।
मधुबन तहसील के धर्मपुर विशुनपुर गांव में सरयू नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद से खेतों में पानी आ गया है। स्थानीय लोग जाल लगाकर मछली पकड़ते हैं। रविवार की दोपहर भी मछली पकड़ने को लेकर लोगों ने जाल लगाया था। इसी बीच गांव के धर्मेंद्र यादव (25) जाल हटाने पहुंचा।
सांप को बाहर निकाला और मार डाला
जाल में एक सांप फंसा था। धर्मेंद्र ने जैसे ही जाल हटाने को लेकर हाथ बढ़ाया, सांप ने उसे डस लिया। धर्मेंद्र ने जाल से सांप को बाहर निकाला और मार डाला। साथ ही बोरे में सांप को डालकर फतेहपुर मंडाव सीएचसी पहुंचा। वहां बोरे में सांप को देखकर मौजूद चिकित्सक तथा स्वास्थ्यकर्मी भयभीत हो गए। उन्होंने तुरंत सांप को बाहर छोड़ने को कहा। इसपर युवक ने बताया कि सांप मरा हुआ है। उसने बताया कि उसका सटीक इलाज हो सके इसलिए वह सांप लेकर आया। उसके बाद डाक्टरों ने उसका उपचार करते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया