Gonda News: जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आईटीआई, कौशल विकास मिशन, द्वारा संचालित योजनाओं का संबंधित विभाग के अधिकारियों से गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं का पंजीकरण, स्कूल यूनिफार्म, स्वेटर, मिड डे मिल, आधार सीडिंग, आधार विहीन छात्र-छात्राओं की संख्या के संबंध में, डीबीटी व्यवस्था, बच्चों के पढ़ाई व्यवस्था, बेसिक शिक्षा विभाग के जर्जर विद्यालय भवनों के ध्वस्तीकरण, निपुण ऐप, प्रेरणा एप तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी विद्यालय, महिला छात्रावास, इसके साथ ही व्यवसायिक शिक्षा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण, कौशल विकास मिशन, इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक आदि सहित अन्य कई योजनाओं की संबंधित विभाग के अधिकारियों से समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी योजनाओं पर समय-समय पर विशेष ध्यान दिया जाय। ताकि इन सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, प्रिंसिपल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई, एलडीएम, इंडियन बैंक मैनेजर, जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा विभाग राजेश सिंह, जिला समन्वयक गणेश गुप्ता, सहित जनपद के सभी खंडशिक्षा अधिकारी व संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े: Gonda Crime News: पिता व जीजा संग मिल की प्रेमी की हत्या