Mainpuri By Election: गोंडा के योगेश प्रताप सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Mainpuri By Election: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को मतगणना के बाद परिणामों का ऐलान होगा। बता दें कि सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव 10 अक्टूबर को निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग यहां उपचुनाव करा रहा है।
मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसके लिए समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। सपा ने डिंपल यादव को विरासत बचाने के लिए भरोसा जताया है तो वहीं बीजेपी से रघुराज शाक्य ने सपा का यह किला दरकाने की जिम्मेदारी दी है।
पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी
मैनपुरी उप चुनाव जीतने के लिए सपा ने पूरी ताकत झोंक दी है एक तरफ जहां सपा का पूरा कुनबा उतर आया है तो वहीं अन्य जिलों के जो दिग्गज नेता हैं उनको भी मैदान में उतार दिया गया सपा ने मैनपुरी चुनाव जीतने के लिए प्रचार प्रसार में पूरी ताकत लगा दी है आज बूथ अध्यक्ष व सेक्टर संयोजक की बैठक के दौरान अन्य जिलों से आए दिग्गज नेताओं को लोकसभा मैनपुरी में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारियां सौंपी गई है इसी क्रम में आज गोंडा से राज्य मंत्री रहे योगेश प्रताप सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई
अफसरी छोड़ समाज सेवा के लिए राजनीति में आए योगेश प्रताप सिंह
सरकारी अफसर बनकर शान शौकत की जिंदगी जीना सभी युवाओं का सपना होता है क्योंकि यह एक ऐसा प्लेटफार्म देता है जहां वह उचाई पर खुद को खड़ा पाता है और उसके पांव के नीचे सारी दुनिया होती है लेकिन इस सपने को अपने पिता की इच्छाओं के पीछे करके एक मेधावी युवक ने अनोखी मिसाल कायम की कुछ ऐसी ही दिलचस्प कहानी है बसपा प्रमुख मायावती सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की सरकार में कद्दावर मंत्री रहे पूर्व विधायक योगेश प्रताप सिंह की योगेश प्रताप की राजनीतिक जिंदगी की कहानी बेहद रोचक है वह प्रशासनिक अफसर बन गए थे लेकिन पिता की प्रतिबद्धता ने उन्हें राजनीति में ला खड़ा किया
ना थके हैं पांव कभी ना हिम्मत हारी है
मैंने देखे हैं दौर कई और सफर आज भी जारी है
उनका ध्येय वाक्य है समाज सेवा में संघर्षों की मिसाल बन चुके योगेश प्रताप सिंह सिर्फ सुमधुर वाणी से ही प्रेरणा नहीं बिखेरते बल्कि अपने काम से भी लोगों का मन मोह लेते हैं कथनी और करनी में समानता के लिए मशहूर योगेश प्रताप सिंह का जीवन नई पीढ़ी के युवाओं और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादाई है क्योंकि धन और संयम के साथ परिवार कृषि एवं व्यापार में अद्भुत समन्वय के साथ राजनीति करने का गुर उन्हीं से सीखा जा सकता है
मोदी लहर में कायम रहा सपा का कब्जा
गौरतलब है कि मैनपुरी सीट पर यादव और शाक्य समाज का अच्छा वर्चस्व है। इस सीट को सपा का सबसे मजबूत गढ़ इसलिए कहा जाता है, क्योंकि वर्ष 2014 में मोदी नाम की चली सुनामी में मैनपुरी में साइकिल की चाल में कोई परिवर्तन नहीं आया। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सामने प्रत्याशी तो उतारा, लेकिन पार्टी का कोई बड़ा नेता प्रचार करने नहीं आया। माना जा रहा था कि यह मुलायम सिंह का आखिरी चुनाव है। मुलायम सिंह यादव की जहां बंपर वोटों से जीत हुई, वहीं बीजेपी का वोट प्रतिशत भी काफी बढ़ा। कुल मिलाकार बीजेपी मैनपुरी हारकर भी सफल रही।
1996 से सपा का है कब्जा
गौरतलब है कि मैनपुरी सीट पर यादव परिवार का कई दशकों से कब्जा रहा है। यही वजह थी कि इस सीट को लेकर चर्चांए भी तेज थी कि मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक विरासत को कौन संभालेगा? मैनपुरी की सीट पर वर्ष 1996 से सपा का कब्जा है। यहां से पांच बार मुलायम सिंह यादव और दो बार बलराम सिंह यादव चुनाव जीत चुके हैं। वहीं इस बार उप चुनाव जीतना सपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इसी को ध्यान में रख कर राजनीतिक समीकरण साधने में जुटे हैं।
सपा के स्टार प्रचारकों में शिवपाल सहित 40 नेताओं का है नाम
सपा ने मैनपुरी उप चुनाव के लिए डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है सपा ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है उसमें शिवपाल यादव का नाम भी शामिल है इसके अलावा इस लिस्ट में अखिलेश यादव आजम खान जया बच्चन समेत 40 नेताओं के नाम भी है डिंपल यादव ने जब मैनपुरी में उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था उस वक्त ना तो शिवपाल यादव देखे थे और ना ही उनके बेटे आदित्य यादव हालांकि रामगोपाल ने यह बात जरूर कही थी कि शिवपाल यादव से पूछ कर ही डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि शिवपाल आए या ना आए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वही अखिलेश यादव ने कहा था कि मुलायम परिवार में सब ठीक है और चुनाव प्रचार में सब लोग नजर आएंगे
इसे भी पढ़े: Mainpuri By Election: बहु बनाम शिष्य होगी मैनपुरी की लड़ाई,जाने कौन है रघुराज सिंह शाक्य