Bareilly News: ट्रेन से कटने से इंटर के छात्र की मौत हो गई। दोस्त के साथ कोचिंग के लिए गया था। शाम को जब वापस नहीं आया परिवार वालों ने गुमशुदगी की थाना में तहरीर दी। पुलिस ने फोटो दिखाकर बताया कि सुभाष नगर में अंधेरी पुलिया के पास युवक ट्रेन से कट गया है। पुलिस ने लाश का फ़ोटो दिखाया है। परिवार ने फोटो देखकर मौत के मोहित के रूप में शिनाख्त की। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सुभाष नगर क्षेत्र के सिठौरा का रहने वाला म्रतक के भाई रोहित यादव ने बताया कि मोहित इस्लामिया इंटर कॉलेज में इंटर का छात्र था। गुरुवार की सुबह मोहित अपने दोस्त अभय और नितेश के साथ कोचिंग की बात कहकर घर से गया था। जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने दोस्तों के घर जाकर पूछताछ की। अभय ने मोहित के परिवार को बताया कि उसने सुभाष नगर क्षेत्र में लगने वाले बाजार की एक दुकान से गिफ्ट और सूट खरीदा था। कोचिंग में पढ़ने वाली युवती से मिलने की बात कहकर वह फिर चला गया और हम दोनो अपने घर आ गए। इसके बाद शाम को घर जाने की बात कहते हुए वह रेलवे लाइन के पटरी के सहारे चला गया। अंधेरी पुलिया के पास ट्रेन से कट गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुचा दिया ।
इसे भी पढ़ें: Ayodhya News: इतना जल्दी इंसाफ मिलेगा पता नही था: अभिनेत्री आम्रपाली दुबे