Bareilly News: महात्मा ने कलेक्ट्रेट में दी आत्मदाह की धमकी, फोर्स तैनात

Bareilly News: एक महात्मा दें जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष आत्मदाह की धमकी दी है। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई हैं।
थाना विथरीचैनपुर क्षेत्र के रहने वाले एक बाबा ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह की धमकी दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया पुलिस उस महात्मा की तलाश करने लगी हालांकि अभी तक महात्मा को ढूंढा नहीं जा सका है। थाना बिथरी चैनपुर के गांव बैगुलपुर निवासी के महात्मा बाबूराम ने 28 नवंबर को जिलाधिकारी बरेली कार्यालय के समक्ष आत्मदाह किए जाने की चेतावनी दी है । बताया जाता है कि हम आत्मा कई दिनों से किसी समस्या को लेकर परेशान थे। आप चोरों के चक्कर लगा चुके हैं। मगर, उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस महात्मा बाबूराम को तलाश कर रही है। इससे तंग आकर महात्मा ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दे डाली। अधिकारियों के आदेश पर जिलाधिकारी कार्यालय पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस की ओर से महात्मा बाबूराम की तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें: खुद का खुद से परिचय कराएगी राजीव मिश्रा की पेंटिंग प्रदर्शनी ‘पावर ऑफ सेल्फ रिफ्लेक्शन’