Bareilly News: दलाल को 3.10 लाख देने के बाद भी पति चला गया जेल
महिला ने अपर पुलिस महानिदेशक जोन से की कार्रवाई की मांग
Bareilly News: पुलिस को 3 लाख की रिश्वत देने के बाद में भी पीड़ित जेल चला गया उसकी पत्नी ने आईजी जोन को शिकायत करके दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है।
थाना बिनावर बदायूं की रहने वाली पीड़िता भगवान देवी पत्नी अजय पाल ने अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया। महिला भगवान देवी ने बताया कि 19 सितंबर को पीड़िता के पति अजय पाल पुत्र सोनपाल से जिला बदायूं से नारकोटिक्स विभाग के एक अधिकारी व एसटीएफ के एक अधिकारी सहित कई लोग उसके घर पहुंचे। उसने गांव में रहने वाले व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 3 लाख 10 हजार रुपये अवैध तरीके से ठग लिए। पीड़िता को जब रुपए ठगे जाने की जानकारी हुई तब पीड़िता व उसके परिवार ने उक्त लोगों से 3 लाख 10 हजार रुपये वापस मांगे। तब सभी ने एक राय होकर पीड़िता व उसके परिवार के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। पीड़िता ने बताया उसने आइजीआरएस संदर्भ संख्या 15 14 9220 23368 पर शिकायत भी की। उच्च अधिकारियों से भी मिल चुकी है। परंतु, पीड़िता का आरोप है कि उसके पति से ठगा गया रुपया अभी तक वापस नहीं हुआ है। पति को जेल भेज दिया और पुलिस अधिकारी लगातार उदासीनता बरत रहे हैं। जबकि ठगी करने वाले पीड़िता पर उपरोक्त मामले में अपनी शिकायती पत्र वापस लेने व समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। समझौता न करने पर पीड़िता को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
इसे भी पढ़े: होंडा कंपनी 23 जनवरी से अपने वाहनों के दाम 30 हजार रुपये तक बढ़ाएगी