
Sessions Court: आसाराम के विरुद्ध अहमदाबाद के चांदखेड़ा में दर्ज बलात्कार के केस के मामले में शुक्रवार को गांधीनगर सत्र अदालत (Sessions Court) में सुनवाई टल गई। सत्र अदालत ने अब अगली सुनवाई की तारीख 23 दिसंबर को तय की है। माना जा रहा है कि 23 दिसंबर को इस केस की अंतिम सुनवाई होगी और इसमें अदालत फैसला सुनाएगा।
आसाराम हाल राजस्थान की जेल में बंद है। आसाराम के विरुद्ध सर्वप्रथम गुरुकुल में पढ़ाई करने वाले एक किशोरी ने बलात्कार का आरोप लगाया था। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया था कि आसाराम ने 15 अगस्त, 2013 को जोधपुर के मणाई गांव स्थित एक फार्म हाउस में किशोरी के साथ जातीय शोषण किया था। इसके बाद 20 अगस्त, 2013 को दिल्ली के कमलानगर थाने में आसाराम के विरुद्ध बलात्कार का केस दर्ज किया गया था। इस समय आसाराम के ऊपर जोधपुर का मामला होने के कारण दिल्ली पुलिस ने जीरो नंबर की प्राथमिकी दर्ज कर इसे जोधपुर स्थानांतरित किया था।
इसे भी पढ़े: समग्र शिक्षा अभियान (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता सम्पन्न