Bareilly News: बरेली पुलिस ने नही की कार्रवाई तो एसएसपी के पास पहुंची पूनम किन्नर
Bareilly News:: पूनम किन्नर उर्फ गुड्डू उर्फ बबली निवासी ग्राम पीपलसाना थाना भोजीपुरा की है। उसने थाना भोजीपुरा में एनसीआर 9 अप्रैल 2017 को सपना किन्नर समीर कामिनी किन्नर और शौकत अली लक्ष्मण उर्फ लक्ष्मी किन्नर के खिलाफ दर्ज कराई थी।
थाना भोजीपुरा की पुलिस द्वारा पीएससी भोजीपुरा में उसका परीक्षण भी कराया गया था। इससे पहले भी 15 फरवरी 2017 को सपना किन्नर समीर बबीता भूपेंद्र निवासी धनिया मुड़िया थाना देवरिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। मेडिकल के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। लेकिन, अभी तक विवेचना नहीं हुई है। उसके बाद मामला शांत हो गया था। इनका कहना है कि कुछ समय बीत जाने के बाद पुनः सपना किन्नर अपनी दबंगई के बल पर उस से भोजीपुरा थाने का क्षेत्र जादवपुर थाना छीनने का प्रयास कर रही है। फोन पर अपने गुरुओं से मां बहन की गालियां दिलवा रही है। उसके साथ रह रही बुजुर्ग राजेंद्र जोगी अनुसूचित जाति जाट बिरादरी से हैं। उन्हें भी जाति सूचक शब्द बोल कर गालियां दे रही है। 6 माह पहले शक्ति फार्म दराऊ रोड किच्छा उधम सिंह नगर मे किराए के मकान में रह रही थी। वहां रहते हुए उसने खुद को गोली मारकर घायल कर लिया। इशरत पहलवान छोटे लाल सिंह और खेसरिया को इसमें फंसा दिया। वह अभी तक जेल में बंद है। उसी तरह सपना किन्नर भी धमकी दे रही है कि मैं तेरा भी वही हाल करूंगी। तुझे लिंग परिवर्तन के मामले में फंसा कर जेल भेज दूंगी। पूनम ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर अपनी जान माल की सुरक्षा करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
इसे भी पढ़े: Sikkim Accident: सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में गिरने से 16 जवान हुए शहीद