Bareilly News; तुला शेरपुर में 7 बीघे की अवैध कॉलोनी जेसीबी से ध्वस्त

Bareilly News: बीडीए ने तुला शेरपुर में विष्णु धाम कॉलोनी के पीछे निर्माणाधीन एक अवैध कॉलोनी को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इस अवैध कॉलोनी को चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू और नंदकिशोर बना रहे थे। बीडीए की इस कार्रवाई से अवैध प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया है।
बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध कालोनियों के विरूद्व चलाये जा रहे ध्वस्तीकरण अभियान के अन्तर्गत चन्द्र प्रकाश उर्फ चन्दू एवं नन्द किशोर द्वारा पीलीभीत बाईपास रोड़ पर स्थित विष्णुधाम कालोनी के पीछे तुला शेरपुर में लगभग 07 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसमें तीन भवन, साईट ऑफिस, सड़क, विद्युत पोल, नाली एवं वाउन्ड्रीवाल आदि का निर्माण/विकास कार्य किया जा रहा था। इसके विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। यह अवैध कालोनी के विरूद्ध नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार एवं अवर अभियन्ता सुनील कुमार गुप्ता, हरीश चौधरी, एसके सिंह आदि एवं प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में अवैध कालोनी के विकास कार्य का ध्वस्तीकरण किया गया।
बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये कराये गये। अनाधिकृत निर्माणों के विरूद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। अवैध निर्माण/अवैध कालोनियों के विरूद्व प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता बरती नही जायेगी। अनाधिकृत निर्माणों को प्राथमिकता के आधार पर ध्वस्तीकरण अभियान में सम्मिलित करते हुए उनके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाती रहेगी।
इसे भी पढ़े: Bareilly News: विदेशी दौरे से लौटकर बरेली पहुंचे पशुपालन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह