Friday, September 22, 2023

Lucknow News: श्री ब्रह्म देव वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एमएससी टिकरा टीम विजयी।  

- Advertisement -

Lucknow News: नगर पंचायत बक्शी का तालाब के भौली गांव में दो दिवसीय श्री ब्रह्मदेव वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे आदर्श क्लब खीरी, स्पायकल बाराबंकी, एससीटी बाराबंकी, अयोध्या, आर्मी , अस्थाना, आदर्श क्लब इटावा, एमएससी टिकरा, पंजाब सिक्ख एवं पूर्वांचल सहित 24 टीमों ने प्रतिभाग किया।

फाइनल मैच में एसएससी टिकरा और आदर्श क्लब इटावा के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने बहुत ही मेहनत से मैच को खेला बहुत कांटे की टक्कर देखने को मिली । कभी टिकरा की टीम आगे तो कभी इटावा की टीम आगे रही, देर रात तक मैच खेला गया दर्शकों ने मैच का खूब आनंद लिया। एमएससी टिकरा ने 23-21 से आदर्श क्लब इटावा हरा दिया। भौली गांव के शिक्षाविद् डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह एवं अनिल कुमार सिंह तथा सुनील भदोरिया, महेंद्र प्रताप सिंह, राजेश सिंह एवं योगेश चौहान ने टीमों का परिचय पूछ कर उन्हें बधाई दी और मैच प्रारंभ हुआ। श्री ब्रह्मदेव वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजक एवं संरक्षक अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि बिजेता एवं उपबिजेता टीमों को प्राइज मनी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसएस इंस्टीट्यूट के चेयरमैन प्रवीण कुमार सिंह ने पंजाब सिक्ख टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। विजेता टीम को भौली गांव के समाजसेवी रूपेंद्र प्रताप सिंह ने प्रथम प्राइज मनी देकर सम्मानित किया, रुदही गांव के समाजसेवी कन्हैया मौर्य ने उपविजेता टीम को सेकंड प्राइस मनी देकर सम्मानित किया। गनेश रावत ने अयोध्या की टीम को ट्रैक सूट देकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सीपी सिंह, गुड्डू गुप्ता, दिलीप सिंह, एमएलसी सीतापुर पवन सिंह चौहान, नवीन सिंह, हेमन्त कुमार सिंह, गौरव शर्मा, राम बहादुर सिंह ,शेर बहादुर सिंह शेरा, अजय कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मानसेन यादव, तानसेन यादव, वेद रत्न सिंह, रणजीत वर्मा आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा। श्री ब्रह्म देव वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हजारों खेल प्रेमियों ने वालीबॉल मैच का आनंद लिया। कमेंट्री ज़ैद एवं कासिब ने किया। सभी टीम के खिलाड़ियों, विजेता टीम तथा उपबिजेता टीम तथा सभी सम्मानित जनों को प्रतियोगिता के आयोजक एवं संरक्षक अश्विनी कुमार सिंह धन्यवाद ज्ञापित किया।

नवनीत कुमार वर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news