उत्तर प्रदेश

Bareilly News: फर्जी सेल टैक्स ऑफिसर बनकर एक दारोगा 3 सिपाहियों ने वसूली रंगदारी

Bareilly News: फर्जी सेल टैक्स ऑफिसर बनकर एक दारोगा 3 सिपाहियों के साथ रंगदारी वसूलने वाले एक गिरोह का मामला सामने आया है। इस गिरोह के खिलाफ एसएसपी ऑफिस में शिकायत कर पीड़ित ने कार्यवाही की मांग की है शिकायतकर्ता आरिफ पुत्र मुन्ने खां निवासी विवियापुर थाना सीबीगंज ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर मांग की है कि बीती 12 जनवरी को वो किराए के ऑटो से कारचोबीबी (जरदोजी) का समान लेकर बड़े बायपास से रिठौरा जा रहा था। विलयधाम के निकट उसके ऑटो को एक अर्टिगा कार ने आगे आकर रोका। उस कार पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर मंत्री का लोगो लगा था।

इसमे से इज्जतनगर थाने में तैनात दरोगा सचिन शर्मा और खुद को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का महानगर मंत्री बताने वाला निजाकत खां उसका भाई दिलावर और दिलाकत उतरे। उससे कहने लगे कि वो सेल टैक्स से हैं। उसके ऑटो को थाने ले गए उस समय तीन सिपाही और थे। इनमे से एक का नाम अनिल था। दो अन्य लोग थे। यह लोग उसके उसे लेकर थाना इज्जतनगर पहुंचे। फिर उसको थाने में बंद कर दिया। ऑटो को थाने में खड़ा कर दिया और उससे एक लाख रुपए की मांग करने लगे। पीड़ित ने बताया कि उस बख्त एक बस और थाने के सामने ऐसे ही खड़ी कर रखी थी। इसके ड्राइवर और कंडक्टर को थाने में बंद कर रखा था। उससे एक लाख रुपए की मांग की जा रही थी। पीड़ित ने बताया कि यह लोग पिछले 2 माह से इसी तरीके से फर्जी सेल टैक्स ऑफिसर फर्जी सेल टैक्स ऑफिसर बनकर उगाही कर रहे हैं। पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर फर्जी सेल टैक्स ऑफिसर बनकर उगाही करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं एसएसपी ने मामले की जांच सीओ तृतीय को जांच कर कार्यवाही करने को कहा है।

इसे भी पढ़े: व्‍यवहार में ही नहीं, सोच में भी हो स्‍वच्‍छता : प्रो. संजय द्विवेदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button