Monday, September 25, 2023

Varanasi News: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

- Advertisement -

Varanasi News:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम वाराणसी पहुंचे। सीएम योगी ने यहां लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया। इसके उपरांत दोनों नेता सीधे होटल ताज पहुंचे। एयरपोर्ट पर पार्टी अध्यक्ष की आगवानी के लिए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल भी मौजूद रहे।

जेपी नड्डा गुरुवार को रात्रि विश्राम ताज होटल में करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रुकेंगे। वहीं शुक्रवार सुबह सीएम सर्किट हाउस से सीधे ताज होटल पहुंचेंगे। यहां से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद दोनों नेता गाजीपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। गाजीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा पुरथा गांव में स्थित पौहारी बाबा आश्रम में दर्शन पूजन करेंगे। यहीं पर बूथ अध्यक्षों के साथ उनकी चाय पर चर्चा होगी। इसके बाद नंद रेजीडेंसी बंसी बाजार गाजीपुर में पूर्व सैनिकों के साथ संवाद एवं उनके सम्मान कार्यक्रम में दोनों नेता शामिल होंगे। दोपहर में आईटीआई मैदान गाजीपुर में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद गाजीपुर बीजेपी कार्यालय में लोकसभा संचालन समिति एवं जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर पौने चार बजे सीएम गाजीपुर से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष को विदा करने के बाद सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news