गोंडा

Gonda News: नया सवेरा योजना के अंतर्गत बाल संरक्षण जन जागरण अभियान कार्यक्रम का समापन

Gonda News: श्रम विभाग द्वारा यूनिसेफ और उद्यमिता विकास संस्था उत्तर प्रदेश सहयोग से संचालित नया सवेरा योजना के अंतर्गत बाल संरक्षण जन जागरण अभियान कार्यक्रम का समापन मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार जी की अध्यक्षता किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उपश्रमायुक्त अनुभव वर्मा और सहायक श्रमायुक्त मो. अब्बास द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

जनपद गोंडा के ब्लॉक कटरा बाजार में दिनांक 24.11.2022 से 19.12.2022 तक 25 ग्राम पंचायत में बाल संरक्षण जन जागरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यशाला मे संस्कार संस्था कानपुर द्वारा जन जागरण कार्यक्रम से प्राप्त निष्कर्षों, लर्निंग और सफलता का रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए, कहा कि बाल संरक्षण में कार्य करते रहना है और उनकी शैक्षिक पुनर्वाशन एवम आर्थिक पुनर्वशन करना हमारा दायित्व है। हम सब को लगातार जागरूकता अभियान एवम रेस्क्यू अभियान चलाते है। हम सब मुख्य भूमिका जमीनी स्तर पर बच्चो की देखरेख करना एवम मदद करना है श्रम विभाग नया सवेरा योजना के तहत चलाई जा रही योजना से जरूरतमंद बच्चों को जोड़ा जाय एवम सहयोग किया जाय अपर पुलिस अधीक्षक ने बाल संरक्षण व बाल अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उन्होंने कहा की हमको बाल संरक्षण को सफल में सभी लोगो को कार्य करना है एवम अपने जिमेदारी का निर्वाहन करना है मिशन शक्ति के तहत अभियान जागरूकता का चलाया जा रहा एवम प्रचार प्रसार किया जा रहा है कार्यक्रम को सफल बनाने में 06 उच्च और प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्रा, 3 महिला बीट कास्टेबल, 15 पंचायत सहायक, 2 आंगनबाड़ी और 2 वॉलिंटियर को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सतेंद्र प्रताप, मंडलीय रिसोर्स पर्सन यूनिसेफ अनिल कुमार, किशोर न्याय बोर्ड से सदस्य अनुपमा श्रीवास्तव बाल कल्याण समिति से सदस्य राजेश श्रीवास्तव बाल संरक्षण अधिकारी चंद्र मोहन वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी गुप्ता, सीडीपीओ नंदनी घोष, टीआरपी नया सवेरा चंद्रेश यादव, श्रम विभाग से विकास चंद्र दुबे एवम विशेष किशोर पुलिस इकाई AHTU के सभी कर्मचारी उपस्थिति रहे ।

इसे भी पढ़े: Pathan Movie: फिल्म पठान की सफलता पर सलमान खान ने शाहरुख खान को दी बधाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button