Hardoi News: खानूपुर में शौच को निकले 72 वर्षीय वृद्ध की तालाब में डूबने से हुई मौत

Hardoi News: पाली थाना क्षेत्र के खानूपुर गांव में शौच को निकले 72 वर्षीय वृद्ध की तालाब में डूबने से मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के खानूपुर गांव निवासी 72 वर्षीय रामसहाय पुत्र सुमेर रविवार जल्द सुबह को घर से शौच को निकले थे, काफी देर तक वह घर वापस नहीं आए। जिसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन की तो गांव किनारे तालाब में उनका शव दिखाई दिया। सूचना पर पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडेय, एसएसआई संजय कुमार राय, कांस्टेबल जयपाल, विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, मोहित कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाया और पंचायत नामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडेय ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी
इसे भी पढ़े: सपा की रणनीति पर काम कर रहे Swami Prasad, चुनाव दलित बनाम हिंदुत्व करने की साजिश
हरदोई से अजय कुमार की रिपोर्ट