Friday, September 22, 2023

Gonda News: कम्पोजिट विद्यालय कपूरपुर के सभी अध्यापकों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के दिए निर्देश-डीएम

- Advertisement -

Gonda News: जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने तहसील सदर गोण्डा के अंतर्गत मॉडल पब्लिक स्कूल मोकलपुर एवं कम्पोजिट विद्यालय कपूरपुर तथा कंपोजिट विद्यालय पंतनगर, आंगनबाड़ी केंद्र मोकलपुर एवं कपूरपुर का डीएम ने औचक निरीक्षण कर ली जानकारी। उन्होंने विद्यालय में पहुंचकर अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर एवं छात्र उपस्थिति रजिस्टर तथा क्लास रूम में जाकर छात्र/छात्राओं से विद्यालय में हो रही पढ़ाई के संबंध में जानकारी लेते बच्चों को पढ़ाया।

इसके साथ ही उन्होंने वहां पर उपस्थित अध्यापकों से बच्चों के उपस्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि विद्यालय में आने वाले सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए और इसके साथ ही साथ इनको पढ़ाई के साथ अन्य जानकारियां भी दी जाए। निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय कपूरपुर के सभी बच्चों बाहर खेलते हुए देखा और बच्चों के पढ़ाई के प्रति अध्यापकों की बड़ी लापरवाही मिली जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और अध्यापकों को कड़ी फटकार लगाते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह को कम्पोजिट विद्यालय कपूरपुर के सभी अध्यापकों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। मॉडल पब्लिक स्कूल मोकलपुर में मध्यान भोजन के दौरान विद्यालय में बने खाना को जिलाधिकारी ने स्वयं खाकर खाने की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों के उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाय, तथा बच्चों के पढ़ाई एवं खान-पान सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाय।

इसे भी पढ़े: Gonda News:  सोनी गोमटी फ्लाईओवर का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news