Sunday, October 1, 2023

Up Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा पहले दिन 4,02,054 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

- Advertisement -

Up Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा प्रदेश में निर्धारित 8,753 केंद्रों पर सकुशल प्रारंभ हुई प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी एवं प्रारंभिक हिंदी में पंजीकृत कुल 31,08,584 विद्यार्थियों में से 2,17,702 तथा इंटर सैन्य विज्ञान की परीक्षा में 5,640 परीक्षार्थी में से 487 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इसी प्रकार द्वितीय पाली में इंटर की हिंदी और सामान हिंदी की परीक्षा में 25,80,544 विद्यार्थी में से 1,83,865 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पीएन सिंह ने बताया कि आज राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी ने भारतीय म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज चंदौसी में परीक्षार्थियों को आशीर्वाद दिया एवं एसएम इंटर कॉलेज चंदौसी का परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया। वही प्रमुख सचिव माध्यमिक ने रायबरेली के परीक्षा केंद्रों निकेतन इंटर कॉलेज बाबूगंज भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज सवैयाधनी का प्रथम पाली में निरीक्षण किया। साथ ही लखनऊ में नवजीवन इंटर कॉलेज मोहनलालगंज का द्वितीय पाली का निरीक्षण किया। डीआईओएस ने बताया कि प्रथम पाली में गाजीपुर में 5 मथुरा, बुलंदशहर एवं लखनऊ में 1-1 परीक्षार्थी पकड़े गए जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। इनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है। इनके साथ ही गाजीपुर में सूचित नंदन इंटर कॉलेज बिशनपुरा गाजीपुर के प्रधानाचार्य योगेंद्र यादव के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है। वहीं हाई स्कूल में 7 बालक तथा 3 बालिका इंटर में 1 बालक परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए।

इसे भी पढ़े:  Gorakhpur में हाथी के कुचलने से हुई तीन लोगों की मौत व कई लोग घायल

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news