Kanpur News: ट्रेन में विदेशी महिला से छेड़खानी के मामले में आरपीएफ सिपाही जितेंद्र सिंह गिरफ्तार

Kanpur News: तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में विदेशी महिला से छेड़खानी करने के मामले में कानपुर जीआरपी ने आरपीएफ में तैनात एक सिपाही को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई विदेशी महिला की शिकायत पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन की जीआरपी ने की है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि तेजस एक्सप्रेस में एक विदेशी महिला दिल्ली से अगरतला के लिए अपने दोस्त के साथ जा रही थी। महिला ने आरोप लगाया कि कानपुर आरपीएफ में तैनात सिपाही जितेंद्र सिंह ने उसके साथ छेड़खानी किया है। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी आरपीएफ सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी सिपाही न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
इसे भी पढ़े: परिचालकों और कर्मियों को दिया होली का उपहार, यूपी रोडवेज ने की प्रोत्साहन राशि में 1000 रुपये की वृद्धि