Gonda News: खेलते-खेलते स्टार्ट हुआ ई रिक्शा, पलटने से मासूम की मौत
खेलते समय हुआ हादसा, ई-रिक्शा पलटने से मासूम की दर्दनाक मौत

गोंडा – खरगूपुर के भंगहा बनकटी गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। छह साल के मासूम शनि गोस्वामी ने खेल-खेल में ई-रिक्शा स्टार्ट कर दिया, जिससे वाहन आगे बढ़कर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। मासूम ई-रिक्शा के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे सीएचसी खरगूपुर पहुंचाया, लेकिन मेडिकल कॉलेज ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।
कैसे हुआ हादसा?
भंगहा के मजरा बनकटी निवासी नानबाबू गोस्वामी खेत में सिंचाई कर रहे थे। उन्होंने पाइप लाने के लिए गांव के एक व्यक्ति का ई-रिक्शा लिया था, जिसमें उनका बेटा शनि भी बैठा था। खेत के पास ई-रिक्शा खड़ा कर नानबाबू काम में लग गए, इसी दौरान मासूम खेलते हुए ई-रिक्शे की चाबी घुमा बैठा। गाड़ी अचानक आगे बढ़ी और गड्ढे में पलट गई, जिससे शनि उसके नीचे दब गया।
गंभीर चोटें आने से मासूम ने तोड़ा दम
पिता ने ग्रामीणों की मदद से शनि को ई-रिक्शे के नीचे से निकाला और अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
गांव में पसरा मातम
बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां सुनीता बेसुध हो गईं। शनि दो भाइयों में बड़ा था, उसका छोटा भाई अवि मात्र दो साल का है। मासूम की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़े:- महिला सुरक्षा के लिए यूपी मॉडल को अपनाएगी राजस्थान पुलिस, अखिलेश यादव बोले- ‘ये सबसे बड़ी उपलब्धि’