Leadउत्तर प्रदेशदेशलखनऊ

Lucknow: विद्युत उत्पादन का यूपीपीसीएल ने बनाया रिकॉर्ड

Lucknow: विद्युत उत्पादन (power generation) के क्षेत्र में योगी सरकार (Yogi Government) ने एक और नया कीर्तिमान बनाया है। प्रदेश सरकार के प्रयासों से वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. (Uttar Pradesh State Power Generation Corporation Limited) ने कुल 39691 मिलियन यूनिट सकल विद्युत उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. का अधिकतम 37657 मिलियन यूनिट सकल विद्युत उत्पादन का रिकार्ड वित्तीय वर्ष 2018-19 में रहा था। जिसे वित्तीय वर्ष 2022-23 में 2034 मिलियन यूनिट अधिक (5.40% अधिक) विद्युत उत्पादन करते हुए नया रिकार्ड बनाया गया

पिछले वित्तीय वर्ष से 13% अधिक उत्पादन

इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्तर प्रदेश राज्य राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. (Uttar Pradesh State Power Generation Corporation Limited) के अनपरा ओबरा, पारीछा तथा हरदुआगंज तापीय परियोजनाओं से कुल 39691 मिलियन यूनिट सकल विद्युत उत्पादन हुआ जो पूर्व वित्तीय वर्ष 2021-22 में हुए कुल 35022 मिलियन यूनिट सकल विद्युत उत्पादन से 13.33% अधिक रहा है।वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्तर प्रदेश राज्य राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. द्वारा 76.44% प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ ) प्राप्त किया गया है जो विगत 3 वित्तीय वर्षों 2019-20, 2020-21 तथा 2021-22 में क्रमशः प्राप्त 68.80% 69.71% तथा 71.82% प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) से अधिक है।

अनपरा ने किया रिकॉर्ड उत्पादन

इस कीर्तिमान में अनपरा द ताप विद्युत गृह की 2×500 मेगा वाट की इकाइयों द्वारा रिकार्ड 95.75% वार्षिक प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) पर उत्पादनरत हुये अब तक का अधिकतम 8388 मिलियन यूनिट का सकल विद्युत उत्पादन किया गया। साथ ही ओबरा ‘ब’ ताप विद्युत गृह की 5×200 मेगा वाट की इकाईयों द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में रिकार्ड अधिकतम 6097 मिलियन यूनिट का सकल विद्युत उत्पादन किया गया

उपलब्धि पर जताया हर्ष

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन एवं उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. के अध्यक्ष एम देवराज ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री के कुशल मार्गदर्शन के कारण यह उपलब्धि हासिल की जा सकी है। अध्यक्ष ने इस उपलब्धि के लिए उत्पादन निगम के कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा है कि ईमानदारी, लगन और कठिन परिश्रम के कारण यह कीर्तिमान बनाया जा सका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button