एंटरटेनमेंट

सोशल मीडिया पर बताई वजह, 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने से हिना खान है नाखुश

टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हिना खान 2024 की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली अभिनेत्रियों में शामिल होने के कारण सुर्खियां बटोरी हैं। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि यह साल उनके लिए बहुत मुश्किल रहा है क्योंकि वह स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे शो में अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अब 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने पर रिएक्ट किया है, जिसके बाद से वह फिर एक बार चर्चा में आ गई हैं।

गूगल पर क्यों सर्च की गईं हिना खान?

हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 2024 की टॉप सर्च लिस्ट की खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा है कि उन्हें इस बात से गर्व या खुशी नहीं हो रही है। इमोनशल कर देने वाले इस नोट में उन्होंने लिखा, ‘मुझे बहुत से लोग इस नई उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह न तो कोई उपलब्धि है और न ही गर्व करने वाली कोई बात है।’ उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि किसी को भी उनके हेल्थ प्रॉब्लम्स या विवादों के कारण ऑनलाइन सर्च किया जाना कोई अचीवमेंट नहीं है। बता दें कि वह पूरे साल अपनी हेल्थ की वजह से चर्चा में रही हैं।

Hina khan

Image Source : INSTAGRAM
हिना खान को 2024 में सबसे ज्यादा किया गया सर्च।

हिना खान के बयान से मची हलचल

बड़े ही दुख से हिना खान ने आगे कहा, ‘मैं प्रार्थना करती हूं कि किसी को भी उनके विवादों या स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों के कारण नहीं खोजा जाना चाहिए। मैंने हमेशा इस कठिन समय में मेरी मदद और साथ देने वालों की सराहना की है।’ हिना ने ये कहते हुए इस बात पर जोर दिया है कि वह अपने काम और अचीवमेंट के लिए जानी और पहचानी जाना पसंद करेंगी, जैसा कि वह अपने पूरे करियर में करती रही हैं। एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘मैं चाहती हूं कि मुझे मेरे काम या उपलब्धियों के लिए गूगल पर सर्च किया जाए। ठीक वैसे ही जैसे ये रिश्ता क्या कहलाता है के समय किया गया था।’ हिना खान के अलावा, पवन कल्याण और निमरत कौर भी 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं। अनजान लोगों के लिए बता दें कि हिना को जून 2024 में स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button