Wednesday, October 4, 2023

Independence Day: कैंप व कलेक्ट्रेट कार्यालय पर डीएम ने किया ध्वजारोहण

- Advertisement -

Independence Day: जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कैंप कार्यालय व कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर झंडा रोहण किया। कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठकर 77वें आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के संबंध में सभी को जानकारी दी तथा कलेक्ट्रेट परिसर में ही जिलाधिकारी ने पौधारोपण भी किया।


डीएम ने अपने संबोधन में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आजादी के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी लोग उन वीर शहीदों को याद करें, उनका नमन करें, और इसी के साथ हम पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ जो हमारे कार्यालयों में समस्याओं से परेशान होकर एक आशा के साथ आते हैं हम पूरी निष्ठा के साथ उनके समस्याओं का समाधान करें समय से अपने कार्यालय में उपस्थित रहे। वहीं जिलाधिकारी ने अपने कैम्प कार्यालय पर झंडारोहण किया। झंडारोहण के दौरान कैंप कार्यालय पर कार्यरत सभी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सभागार में उपस्थित अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, एएसडीएम व अन्य लोगों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।
वहीं कार्यक्रम के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। वहीं कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को सम्मानित भी किया।


इसके साथ ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सदर तहसील अंतर्गत ग्राम दुल्लापुर में वन विभाग द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचकर पौधारोपण किया। वहीं बताते चलें कि आज वहां पर 75 प्रजातियों के 350 पौधे रोपित किये गये। इसके साथ ही गोंडा लखनऊ मार्ग के डिवाइडर पर आयुक्त देवीपाटन मंडल, जिलाधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, डॉक्टर ओएन पांडेय, अजिताब दूबे डायरेक्टर एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज, तथा वन विभाग के अन्य अधिकारीगण व एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज के कर्मचारी सहित सभी लोगों ने मिलकर पौधारोपण किया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना अंतर्गत जनपद के पांच ग्राम प्रधानों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट, अपर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता , अमित सिंह, सुशील कुमार, यशवंत कुमार सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news