उत्तर प्रदेश

सिर्फ VIP मेहमानों को तरजीह महाकुंभ में दी जा रही : अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि तीर्थयात्रियों से ज्यादा वीआईपी मेहमानों को तरजीह देकर संगम की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए जाने के कारण श्रद्धालुओं को महाकुंभ परिसर तक पहुंचने के लिए मीलों पैदल चलना पड़ रहा है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि “हर जगह जाम जैसी स्थिति है” और मांग की कि “जाम को तुरंत खुलवाया जाए।”

इसे भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: सिलेंडर ब्लास्ट के कारण हुआ हादसा महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग, 50 टेंट जलकर राख

‘श्रद्धालुओं को मीलों घुमकर जाना पड़ रहा है’
अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अति विशिष्ट अतिथियों (वीवीआईपी) को तीर्थयात्रियों से अधिक महत्व देते हुए संगम की तरफ़ जाने वाले सभी मार्ग बंद होने से महाकुंभ परिसर में श्रद्धालुओं को मीलों घुमकर जाना पड़ रहा है। इससे बुज़ुर्गों, बच्चों और महिलाओं को अत्यधिक असुविधा, कष्ट और थकान का सामना कर पड़ रहा है। हर तरफ़ जाम जैसी स्थिति हो गयी है। तत्काल जाम खुलवाया जाए।”

‘किसी के लिए भी रास्ते बंद नहीं होने चाहिए’
अखिलेश ने कहा कि ”सच्चे श्रद्धावान से महत्वपूर्ण अन्य कोई नहीं होना चाहिए तथा यातायात व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि सब सुचारू रूप से समानान्तर चलता रहे, किसी के लिए भी रास्ते बंद नहीं होने चाहिए। यादव ने कहा, “अति विशिष्ट अतिथियों के आने पर तो आवागमन और भी सुगम और सुविधाजनक होना चाहिए, जिससे प्रतीत हो कि विशिष्ट लोगों के आने से व्यवस्था और अच्छी होती है।”

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button