Gonda News: बजाज चीनी मिल के गन्ना विकास विभाग द्वारा विकास खंड परसपुर के ग्राम सभा बिशनपुर कला के प्रगतिशील गन्ना किसान तहसीलदार सिंह के प्लाट पर नवीन गन्ना प्रजाति की बुवाई कर मिल क्षेत्र में शरद कालीन गन्ना बुवाई की शुरुआत की किसान के द्वारा ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई की गई।
गन्ना बुवाई के समय चीनी मिल के मुख्य विकास अधिकारी राणा प्रताप सिंह, आर एन दुबे जीएम केन बजाज एव शैलेंद्र कुमार सिंह प्रमोटर ने किसानों से शरद कालीन गन्ना बोने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने बताया कि शरद कालीन गन्ना फसल के साथ से सह फसल जैसे आलू, लाही, मटर, चना, मसूर आदि अवश्य लें और अपनी आमदनी बढ़ाए साथ ही साथ सह फसल के अवशेष जैसे पत्ती गन्ना फसल की लाइनों के बीच फैला कर चढ़ा दें इससे खेत में जीवांश की मात्रा बढ़ती है। खरपतवार नहीं होते तथा खेत उपजाऊ बना रहता है। इस दौरान उन्होंने किसानों से रासायनिक खादों का निर्धारित मात्रा में प्रयोग करने की अपील की।
इस मौके पर चीनी मिल के अधिकारी व ग्राम सभा के मैंनबहादुर सिंह बनुवा, धर्मपाल सिंह, गोलू सिंह, मनोज सिंह, शिवनायक सिंह, विजय कुमार सिंह, शिवप्रताप सिंह, संतोषी सिंह, किसान आदि लोग मौजूद रहे।