भारतीय टीम ने काली पट्टी पहनकर खेला पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत के प्रमुख अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। भारतीय क्रिकेट टीम ने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच के दूसरे दिन काली पट्टी बांधकर खेला। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बयान में कहा, “भारतीय टीम डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में काली पट्टी पहनकर खेल रही है। उनकी उपलब्धियों और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।”
इसे भी पढ़ें-Himachal: 2 दिन सरकारी अवकाश घोषित, पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राज्य में 7 दिन का राजकीय शोक
डॉ. सिंह, जो 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे, को 1991 में भारत के आर्थिक सुधारों के प्रमुख वास्तुकार के रूप में जाना जाता है। उनके नेतृत्व में देश ने आर्थिक संकट से उबरते हुए आर्थिक उदारीकरण की दिशा में कदम बढ़ाए, जो आज भारत की प्रगति की नींव माने जाते हैं।
दूसरी ओर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल शुरू करते हुए 6 विकेट पर 311 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari