UPI Payments: नए साल पर UPI भारतीय रिजर्व बैंक ने दिया तोहफा, UPI के नियम में आज से बड़ा बदलाव

UPI Payments: 1 जनवरी 2025 से न सिर्फ साल बदला बल्कि कई नियमों में भी बदलाव हो गया है. UPI को लेकर लेकर RBI ने नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई के कई मोड्स के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है, जिसे आज से लागू कर दिया गया है. अब आप पहले के मुकाबले ज्यादा रकम UPI के जरिए भेज सकेंगे
RBI ने फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए बनाए गए UPI123Pay की लेन-देन सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब 1 जनवरी 2025 से UPI123Pay के माध्यम से रोजाना ₹10,000 तक का भुगतान किया जा सकेगा, जो पहले ₹5,000 था. यह बदलाव UPI123Pay उपयोगकर्ताओं को ज्यादा धनराशि ट्रांसफर करने की सुविधा देगा.
हालांकि, स्मार्टफोन ऐप्स जैसे PhonePe, PayTM, और Google Pay पर लेन-देन की सीमा पहले जैसी ही रहेगी. उपयोगकर्ता UPI के जरिए प्रतिदिन ₹1 लाख तक का लेन-देन कर सकते हैं. लेकिन कुछ विशेष मामलों, जैसे कॉलेज फीस और अस्पताल भुगतान के लिए, यह सीमा ₹5 लाख तक बढ़ाई गई है.