
Mega Agriculture Fair: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा म.प्र. शासन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मुरैना में आयोजित 3 दिनी वृहद कृषि मेला (mega agriculture fair), प्रदर्शनी व प्रशिक्षण कार्यक्रमके दूसरे दिन भी हजारों किसानों ने इसका लाभ उठाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्राकृतिक खेती पर वर्चुअल उद्बोधन देते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती पद्धति किसानों के लिए समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। जिस तरह जंगल में पौधे प्राकृतिक रूप से फलते-फूलते हैं, उसी तरह खेतों में किसान गौ-आधारित प्राकृतिक पद्धति खेती करके उत्पादन बढ़ाने के साथ ही अपनी जमीन की ऊर्वरा शक्ति भी बढ़ा सकते हैं।
कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री- क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, म.प्र.के मंत्री भारत सिंह कुशवाह, नाबार्ड के सीजीएम निरूपम मेहरोत्रा एवं कृषि वैज्ञानिक भी मौजूद थे, वहीं केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअल जुड़े। इस अवसर पर मंत्री श्री तोमर ने क्षेत्र के आदिवासियों के विकास के लिए पहाड़गढ़ में नाबार्ड की परियोजना का शुभारंभकिया, साथ ही मुरैना में जैविक बीज फार्म के लिए हाईटेक नर्सरी एवं टिशू कल्चर लैब का शिलान्यास भी किया। डा. आंबेडकर स्टेडियम, मुरैना में आयोजित वृहद मेला-प्रदर्शनी में आए किसानों को प्राकृतिक खेती का महत्व समझाते हुए गुजरात के राज्यपाल श्री देवव्रत ने कहा कि आज भारत सरकार खाद पर लगभग ढाई लाख करोड़ रु. सालाना सब्सिडी दे रही है, जबकि यहीं राशि देश में विकास के अन्य कार्यों में उपयोग हो सकती है। यदि किसान प्राकृतिक खेती को अपनाएंगे तो इससे रासायनिक खेती से होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकेगा। देवव्रत ने कहा कि प्राकृतिक खेती शून्य लागत वाली खेती है, जिसमें देशी गाय के गोबर के मिश्रण से खाद बनती है, वहीं दिन-रात काम करने वाला केंचुआ इसमें मित्र की भूमिका में होता है। उन्होंने प्राकृतिक खेती की विधि को विज्ञान आधारित उदाहरणों व स्वयं खेती के अनुभवों के आधार पर समझाया व बताया कि रासायनिक खाद व कीटनाशकों का अंधाधुंध उपयोग फसलों को जहरीला बनाता है।भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने एवं जहरीले तत्वों से मानव जाति को बचाने के लिए गौ-आधारित प्राकृतिक खेती ही सबसे प्रभावी समाधान है। इसमें किसान जीवामृत स्वयं तैयार कर सकते हैं। एक एकड़ भूमि के लिए जीवामृत, देसी गाय के एक दिन के गौ-मूत्र व गोबर से तैयार हो सकता है। जीवामृत से उत्पन्न होने वाले जीवाणु किसान के सबसे बड़े मित्र हैं। प्राकृतिक खेती से किसानों की आय में वृद्धि भी संभव है और इसमें 70 प्रतिशत तक जल की बचत भी होती है। जीवाणुओं को बढ़ने के लिए भोजन मिलता है, आर्गेनिक कार्बन बचता है तथा खरपतवार भी नहीं उगते हैं। उन्होंने कहा कि एक बार में अनेक फसलें लेने से मिट्टी की उर्वरा क्षमता बढ़ती है तथा अधिक उपज प्राप्त की जा सकती है, जो किसानों के लिए फायदेमंद है।
विशेष अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि किसान पूरे देश की जनता का पेट भरता है, इससे बड़ा काम कोई हो ही नहीं सकता। उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री तोमर को बधाई दी, जिन्होंने आंबेडकर स्टेडियम में यह विशाल आयोजन किया, जो कि आंबेडकरजी को सच्ची श्रद्धांजलि है। श्री सिंधिया ने कहा कि आंबेडकर जी की सोच सदैव किसानों की प्रगति के लिए रही और उसी अनुरूप संवैधानिक प्रावधान किए गए हैं। श्री सिंधिया ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही किसानों के लिए शुभ गाथा की शुरूआत हो गई थी। किसान हमारे संबल है, हमारे अस्तित्व है। आज भारत का परचम पूरे विश्व में लहरा रहा है तो उसकी मुख्य वजह किसान ही है, जिन्होंने अथक परिश्रम किया, वहीं किसानों के उत्थान के लिए वर्तमान सरकार ने भी अनेक ठोस कदम उठाए हैं। मोदी सरकार द्वारा समर्थन मूल्य की घोषणा बोवनी पूर्व ही कर दी जाती है, जबकि पहले यह घोषणा बाद में की जाती थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीजी के किसानों की आय दोगुना करने के संकल्प की पूर्ति के लिए बीज से बाजार तक किसानों को सुविधाएं-सौगातें दी जा रही है। वर्ष 2013-14 तक देश में कृषि मंत्रालय का बजट लगभग 21 हजार करोड़ रु. का होता था, जो अब लगभग छह गुना बढ़ाकर 1.24 लाख करोड़ रु. है।
श्री सिंधिया ने कहा कि किसानों के लिए अधोसंरचनाएं विकसित की जा रही है, वहीं किसान उत्पादनबढ़ा रहे हैं। देश में वर्ष 2013-14 के मुकाबले खाद्यान्न व बागवानी का रिकार्ड उत्पादन हो रहा है, वहीं आज भारत दुनिया में दूध का सबसे बड़ा उत्पादक तथा फूल उत्पादन में दूसराव खाद्यान्न में तीसरा बड़ा उत्पादक है, जिसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री श्री मोदी व भारत के अन्नदाताओं को जाता है। प्रधानमंत्रीजी का उद्देश्य व्यक्तिगत रूप से एक-एक किसान को मजबूत बनाना है, इसीलिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य सरकारी योजनाओं की राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा कराई जाती है। म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस काम में पीछे नहीं है।कृषि यंत्रीकरण-मशीनरी, प्राकृतिक खेती आदि के लिए म.प्र. में अनेक कदम उठाए गए हैं। डबल इंजन की सरकार से म.प्र. का तेजविकास हुआ है। विशेष अतिथि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि किसान-कल्याण एवं उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए अनेक बड़े कदम उठाए गए हैं।किसानों कोआय और बढ़ाने के लिए नई तकनीकों से जुड़ना होगा। लोगों को स्वस्थ रखने एवं पोषण प्रदान करने के लिएप्राकृतिक खेती को भी सरकार बढ़ावा दे रही है। देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसानों को आत्मनिर्भर बनाना होगा। आज पीएम श्री मोदी के नेतृत्व में देश की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ी है। अब देश को विकसित राष्ट्र बनाना है, जिसके लिए कृषि क्षेत्र को पूर्णतः विकसित बनाना आवश्यक है और इस दिशा में केंद्र सरकार ने कई योजनाएं लागू की है। आज किसानों को सरल लोन कम ब्याज पर मिल रहा है, जिससे उनकी मुश्किलें कम हुई है। विशेषकर छोटी जोत के किसानों के लिए सरकार ने 10 हजार नए एफपीओ बनाना शुरू करने सहितअनेक उपाय किए हैं।
आज भी दिनभर विभिन्न प्रशिक्षण-सत्रों का आंगतुक किसानों ने लाभ लिया। 13 नवंबर को भी प्रशिक्षण-सत्र होंगे। आज के मुख्य कार्यक्रम मेंआदिवासियों के विकास के लिए पौने 4 करोड़ रु. की लागत से नाबार्ड की परियोजना का केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने शुभारंभ करने के साथ ही आदिवासी परिवारों को टूल किट बांटे। श्री तोमर ने कहा कि इससे आदिवासियों के जीवन स्तर में बदलाव आएगाएवं उनकी आमदनी बढ़ेगी। नाबार्ड द्वारा मुरैना जिले के पहाड़गढ़ को आदिवासी विकास परियोजना के लिए चुना गया है क्योंकि इस क्षेत्र में रहने वाले अधिकतर आदिवासी सहरिया समुदाय से आते हैं। भारत सरकार ने सहरिया जनजाति को आदिम जनजाति माना है।परियोजना में जल संसाधन विकास के तहत ट्यूबवेल के साथ पंप सेट, ड्रीप, प्लास्टिक ड्रम, खेत तालाब, पाइप इत्यादि गतिविधियां स्वीकृत की गई है। साथ ही बागवानी व वानिकी पौधे दिए जाएंगे। मृदा व जल संरक्षण के तहत खेत बांधना एवं भूमिहीन लाभार्थियों के लिए कुक्कट पालन व बकरी पालन की 25-25 इकाइयां स्वीकृत की गई है। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम, आय सृजन गतिविधियां जैसे मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन, पापड़ बनाना, स्वच्छता व बैंक लिंकेज पर जागरूकता कार्यक्रमइत्यादि गतिविधियां महिलाओं के विकास के तहत मंजूर की गई है। स्वास्थ्य शिविर, पशुधन स्वास्थ्य शिविर, सब्जियों का बगीचाव एफपीओ गठन आदि की मंजूरीभी दी गई है।उद्देश्य-जनजातीय परिवारों के एकीकृत विकास के लिए तथा उनकी सतत आय सृजन हेतु सहभागिता एवं क्षेत्र की क्षमता व जनजातीय जरूरतें के आधार पर गतिविधियां का उपयोग कर नवीनीकृत मॉडल बनाना, साथ ही ग्राम स्तर पर जनजातीय संस्थाओं का निर्माण कर क्षमतावर्धन करना, जो समुदायों के लिए नीति निर्माण में भागीदार ले सकें तथा उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सकें।
इसी तरह, केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा बीहड़ क्षेत्र में भूमि सुधार कर मुरैना में राष्ट्रीय बीज निगमसे संचालित जैविक बीज फार्म के लिए हाई टेक नर्सरी एवं टिशू कल्चर लैब का शिलान्यास श्री तोमर ने किया।इसके लिए म.प्र. सरकार द्वारा मंत्रालय कोगडोरा,जाखौना, रिठौरा खुर्द वगोरखागांव में 885.34 हेक्टेयरभूमि आवंटित की गई है। एमआईडीएच में ढाई करोड़ रु. की लागत से टिशू कल्चर लैब स्थापित करने की मंजूरी दी गई है। यह लैब सालभर में लगभग 30 लाख पौधे तैयार करेगी तथा उच्च उपज व रोगमुक्त पौधों के बड़े पैमाने पर प्रसार को सक्षम करके वाणिज्यिक कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने में मदद करेगी।लैब में बांस,केले, स्ट्रॉबेरी, लेमन ग्रास, सिट्रोनेला आदि पौधों का उत्पादन किया जाएगा यहां कृषकों को उत्पादन की नवीनतम तकनीक सीखने को मिलेगी एवं वैज्ञानिक द्वारा स्थानीय एवं प्रदेश के कृषकों को ट्रेनिंग के माध्यम से नवीनतम उत्पादन तकनीक सिखाई जाएगी।एनएससी के निदेशक श्री साहू ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रमम में केंद्रीय मंत्री श्री तोमर द्वारा सीतलामाता स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 2 करोड़ रु. की लोन राशि का चेक प्रदान किया गया। म.प्र. ग्रामीण विकास बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रदत्त 4.56 लाख रु. अल्पकालिक ऋण का चेक भी श्री तोमर ने प्रदान किया। बाजरा का अधिक उत्पादन करने के साथ ही प्रोसेस करके उत्पाद बनाने के लिए भी सहायता प्रदान की गई। साथ ही बड़ी-पापड़ की ट्रेनिंग देने के लिए भी सहायता दी गई, वहीं ड्रोन के लिए ग्रांट एफपीओ के माध्यम से प्रदान की गई। भामौर के पास टिगरा गांव में नस्ल सुधार का केंद्र स्थापित किया गया था, जिसमें तकनीकी रूप से विस्तार के लिए 14 लाभार्थियों को टैबलेट केंद्रीय मंत्री श्री तोमर द्वारा दिए गए।
इसे भी पढ़े: आयुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था व कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न