Leadगोंडा

Gonda News:- 33वाँ प्रांतीय खेलकूद समारोह-2022 का उद्घाटन

Gonda News:- आने वाले समय में खेलों की दुनिया में और आगे बढ़ेगा तथा विश्व में अपना स्थान बनाएगा। भारत में प्रतिकूलता में भी आगे बढ़ने की क्षमता है। विवेकानंद का यह मंत्र उत्तिष्ठत जाग्रत को प्रत्येक खिलाड़ी को याद रखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए।

जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गोंडा में भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 33वें प्रांतीय खेलकूद समारोह 2022 के उद्घाटन किया, तथा मंत्र उच्चारण एवं करतल ध्वनि के मध्य उन्होंने विधिवत समारोह का ध्वजारोहण किया। खेलकूद समारोह के प्रस्ताविकी भाषण में प्रदेश निरीक्षक राजेन्द्र बाबू ने विद्या भारती विद्यालयों में चल रहे पांच विषयों की चर्चा की और शारीरिक शिक्षा को प्रमुखता से रखा तथा खेलकूद की उपयोगिता व विद्या भारती के दृष्टिकोण को रखा। वहीं विशिष्ट अतिथि हेम चन्द्र क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र नें प्रतिभागियों को साधना वह तपस्या करके नित्य अभ्यास व परिश्रम करने को कहा, हेमचंद्र जी ने सेना को उद्धत करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास से ही वे माइनस डिग्री में भी सीमा पर जुटे हैं इसके लिए निरंतर अभ्यास व कठोर साधना हमारे जांबाज करते हैं। समारोह की अध्यक्षता सरदार हरजीत सिंह छावड़ा अध्यक्ष गुरु नानक सत्संग सभा गोंडा ने की तथा समारोह को अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान की। आए हुए अतिथियों का स्वागत परिचय सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय नगर गोंडा के प्राचार्य डॉ बृजेंद्र कुमार मिश्र द्वारा संपन्न हुआ। सभी का सम्मान डॉ० वंदना सारस्वत, अरुण कुमार शुक्ल, हनुमान सिंह जी, जनार्दन सिंह जी द्वारा अंग वस्त्र व श्रीफल प्रदान कर किया गया।

समारोह का संचालन कृष्ण गोपाल शुक्ल पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा सांस्कृतिक पृष्ठभूमि तथा अमृत महोत्सव के पृष्ठभूमि से खेलकूद पर आधारित किया गया। आगंतुकों के प्रति जनार्दन सिंह व्यवस्थापक विद्या मंदिर गोंडा द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। डॉ रंजन शर्मा ,श्री राजेंद्र खुराना,सम्भाग निरीक्षक द्वय सुरेश सिंह, अवरीश कुमार, अवनि कुमार शुक्ल,उत्तम मिश्र ,सोमदेव, राजेंद्र पाठक ,ओम प्रकाश पाण्डेय, सहित अनेक नागरिक महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे। प्रदेशभर के खिलाड़ियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम मालवीय नगर बालिका विद्या मंदिर के द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर माधवपुरम बड़गांव के द्वारा प्रस्तुत किया गया।  अन्त में शांति मंत्र के साथ समारोह का उद्घाटन सत्र संपन्न हुआ। तत्पश्चात  गोला फेंक अर्थात ट्रैक एवं फील्ड की प्रतियोगिताएं आरंभ हुई उल्लेखनीय है कि अवध प्रांत के यह खिलाड़ी अपने जनपद अर्थात संकुल से विजय होकर आए हैं खिलाड़ियों के अभिवादन संचलन को मुख्य अतिथि ने स्वीकार किया तथा दिव्य ज्योति को लेकर धावक  इदरीश खान, बहन जुनेरा अपूर्वा,अर्जुन, तनु, अंकुर शुक्ला, विकास यादव, खुशी यादव, कशिश तिवारी, व अमित ने कार्यक्रम पूर्ण किया। इस अवसर पर शपथ पुष्पेंद्र कुमार द्वारा दिलाया गया। यह जानकारी आचार्य शशि भूषण वाजपेयी ने प्रचार विभाग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button