सपा नेताओं पर बरसे बृजभूषण, कहा- उनके अंदर शुक्राचार्य की आत्मा घुसी
अगर बयान वापस नहीं लिया, तो रावण जैसा अंत होगा" – बृजभूषण शरण सिंह

Muzaffarnagar News: समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन द्वारा महान योद्धा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासत गर्म हो गई है। भाजपा नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके अंदर शुक्राचार्य की आत्मा घुस गई है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि रामजी लाल ने अपना बयान वापस नहीं लिया, तो उनका अंत रावण जैसा होगा।
बृजभूषण बोले- इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने नहीं देंगे
बृजभूषण ने कहा कि राणा सांगा केवल राजस्थान ही नहीं, पूरे भारत के गौरव हैं। उन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। समाजवादी पार्टी के नेता इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा,
“जो लोग हमारे इतिहास और वीर पुरुषों पर गलत टिप्पणी कर रहे हैं, उनका राजनीतिक करियर अब खत्म होने वाला है।”
‘राणा सांगा का अपमान हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा’
बृजभूषण ने कहा कि हिंदू समाज अपने महान योद्धाओं और इतिहास का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने भारत की अस्मिता को बचाने के लिए विदेशी आक्रांताओं से लोहा लिया।
“अगर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने तुरंत माफी नहीं मांगी, तो जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।”
‘अगर बयान वापस नहीं लिया, तो रावण जैसा अंत होगा’
बृजभूषण ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर सपा नेता अपने विवादित बयान को वापस नहीं लेते, तो उनका हाल भी रावण जैसा होगा।
“जैसे रावण का अंत हुआ था, वैसे ही हिंदू समाज उन लोगों को खत्म कर देगा, जो हमारे वीरों का अपमान कर रहे हैं।”
बढ़ सकता है सियासी टकराव
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद आगे और गहरा सकता है। भाजपा और हिंदू संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर सपा पर हमला तेज कर दिया है। वहीं, सपा नेताओं का कहना है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।
अब देखना होगा कि सपा नेता अपने बयान पर कायम रहते हैं या दबाव में आकर इसे वापस लेते हैं।
इसे भी पढ़े:- महिला सुरक्षा के लिए यूपी मॉडल को अपनाएगी राजस्थान पुलिस, अखिलेश यादव बोले- ‘ये सबसे बड़ी उपलब्धि’