Gonda/ Paraspur Hatya Kand : परिजनों से मिलने परसपुर राजा टोला जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल
Gonda/ Paraspur Hatya Kand : समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता ओम प्रकाश सिंह हत्या कांड मामले की जांच करने के लिए सपा का प्रतिनिधिमंडल कल परसपुर राजा टोला जाएगा और पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेगा।
गोंडा परसपुर अंतर्गत राजा टोला में में दबंग भाजपा नेता उदय भान सिंह उर्फ लल्लन ने बीते दिनों सपा समर्थक सभासद प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह की हत्या कर दी थी। मामले की जांच करने और परिजनों को सांत्वना देने के लिए सपा का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को गोंडा परसपुर अंतर्गत राजा टोला पीड़ित परिवार के घर परिवार से मिलने जाएगा। सपा प्रतिनिधिमंडल मामले की रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौंपेगा।
इस प्रतिनिधिमंडल में सपा पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगेश प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोंडा अरशद हुसैन, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कैसरगंज भगत राम मिश्रा, पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सूरज सिंह, पूर्व एमएलसी महफूज खान,शामिल हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले से ही प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं।
अपनी राजनीति चमकाने में जुटे कुछ नेता: पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह
वही इस बारे में जब हिंदी न्यूज नाउ की टीम द्वारा पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह से दूरभाष के जरिए वार्तालाप किया गया तो उन्होंने कहा की मौके पर पहुंचे एसडीएम साहब द्वारा गिरफ्तारी को लेकर 24 घंटे का आश्वासन दिया गया था लेकिन 24 घंटे बीत जाने पर भी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर जब हमने एसडीएम साहब से दूरभाष के जरिए संपर्क करना चाहा तो कल उनका फोन स्विच ऑफ रहा और आज जब उनसे बात हुई तो उन्होंने बताया कि मैं इस समय छुट्टी पर घर चला आया हूं मामले के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी एक भी मुख्य आरोपी का ना पकड़ा जाना कहीं ना कहीं से भाजपा द्वारा अपराधियों को बढ़ावा देने का संकेत दे रहा है वही मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कुछ भाजपा नेताओं पर तंज करते हुए कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर देखा है की कुछ नेता अपने पत्रकार साथी को बुलाकर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए जबकि वह नहीं चाहते की मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो।