गोंडालखनऊहिंदी न्यूज नाउ स्पेशल

Gonda/ Paraspur Hatyakand: 48 घंटे के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर आरोपी, करनैलगंज विधायक ने दिखाई नाराजगी

Gonda/ Paraspur Hatyakand:  गोंडा जनपद के थाना परसपुर के राजाटोला गांव में चुनावी रंजिश में हुए हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी ने टीमें गठित कर दी हैं। टीमों ने ताबड़तोड़ दबिश देकर आरोपियों के कई रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए उठाया है, लेकिन 48 घंटे बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं जिससे गम में डूबे परिजन गुस्से में हैं। वो अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित भी हैं।

बृहस्पतिवार को परसपुर राजा टोला निवासी सपा कार्यकर्ता ओम प्रकाश सिंह की उन्ही के गांव के भाजपा सभासद उदयभान सिंह उर्फ लल्लन ने अपने पुत्रों के साथ मिल के अपने घर में सो रहे ओम प्रकाश को धार दार हथियार से हमला कर के मर्णाशन कर दिया था आनन फानन में पीड़ित के परिवार वाले उनको ले कर गोंडा मेडिकल कॉलेज भागे लेकिन वहा पहुंचने से पहले ही ओम प्रकाश की सास थम चुकी थी तो वही मामला बिगड़ता देख परसपुर पुलिस ने 4 आरोपियों वा एक अज्ञात के विरुद्ध ओम प्रकाश की पत्नी की शिकायत पर मुकदमा तो लिख लिया लेकिन आरोपी नही पकड़ पाई नामजद हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने यूपी के कई जिलों में दबिश दी है। यहां से कई रिश्तेदारों को हिरासत में भी लिया गया है। लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ओम प्रकाश सिंह हत्याकांड में पुलिस अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिससे गमजदा परिवार की बेटियों व ग्रामीणों ने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि आरोपी पकडे़ नहीं गए हैं। परिवार के अन्य लोगों के लिए भी जान का खतरा पैदा हो गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग दोहराई।

बेटियां बोली- हत्यारोपियों को हो फांसी की सजा

ओम प्रकाश सिंह की बेटियों की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे। शनिवार को फफकती बेटियों को ढांढस बंधाने वाले भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। दोनों बेटियां बोलीं- पिता को मारने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए।  कहा कि पिता की मौत के इंसाफ के लिए वे हर स्तर पर लडे़गीं।

पत्नी बोली कब गिरफ्तार होंगे पति के हत्यारे 

राजा टोला में मृतक ओम प्रकाश सिंह की पत्नी नीलम सिंह के सीने में पति को खोने का दर्द छिपा है। हालांकि उन्होंने अपने आंसुओं को रोक लिया है। 48 घंटे बाद भी पति को मौत की नींद सुलाने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई।

डीजीपी से मिलेंगे करनैलगंज विधायक अजय सिंह

राजा टोला हत्या कांड में 48 घंटे बाद भी मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज कर्नेलगंज विधायक अजय सिंह ने हिंदी न्यूज नाउ के संपादक प्रकाश सिंह से बात करते हुए कहा जी आरोपी कोई भी हो उसके खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी वह चाहे जिस पार्टी का हो उन्होंने कहा कि मैं आज डीजीपी से मुलाकात करुंगा और अगर जल्द हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो मैं स्वयं धरने पर बैठूंगा । विधायक अजय सिंह ने कहा इस मामले पर राजनीति करने वालो के लिए मैं कोई बात इस लिए नही कहना चाहता हूं। क्योंकि जो हानी हुई है वो हमारी पारिवारिक हानि हुई है। मैं इस बात पर कोई राजनीति नही करना चाहता हम आजीवन पीड़ित परिवार के साथ रहेंगे।

पूरी प्लानिग के साथ दिया गया घटना को अंजाम

परसपुर थाने के राजा टोला में ओमप्रकाश हत्याकांड को पूरी प्लानिग करके अंजाम दिया गया था। सियासी रंजिश में जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है उससे यह स्पस्ट है की क्षेत्र में दहशत फैलाने की एक रणनीति थी निकाय चुनाव में भाजपा से सभासदी जितने वाला लल्लन इस हत्या कांड का असली किंग है सियासत रसूख पर के दाम पर उदयभान सिंह उर्फ लल्लन जरायम की और कदम बढ़ाने की तैयारी में था इसलिए उसने अपने विरोधी को मौत के घाट ही नहीं उतरा उसके हाथ,पैर,जीभ,और गला काटकर कुरता को भीं समाज में पेश किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button