गोंडाहिंदी न्यूज नाउ स्पेशल

Gonda News: मृतक सपा नेता के घर संत्वाना देने पहुंचे पूर्व मंत्री ने लगाए ठहाके

Gonda News: कुटिल प्रवृति के लोगों की दूसरे के दर्द में मुस्कुराने की आदत होती है। नेता वो भी कुटिल न हो ऐसा कम ही देखने को मिलता है। उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के परसपुर वार्ड नंबर 10 के रहने वाले सपा नेता ओमप्रकाश की हत्या से जहां हर कोई आहत है, वहीं पीड़ित परिवार को संत्वाना देने पहुंचे पूर्व मंत्री व सपा नेता योगेश प्रताप सिंह की ठहाके वाली हंसी की चर्चा शुरू हो गई है।

गौरतलब है कि ओमप्रकाश की हत्या से पूरा परिवार बिखर से गया है। दो मासूम बच्चियों के सिर से पिता का छाया उठ जाने से पूरा क्षेत्र आहत है। वहीं उन्हीं की पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के नाम पर सियासत करने में जुट गये हैं। हालांकि इस मामले में क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह पूरी निष्ठा के साथ पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं और उन्होंने भरोसा भी दिलाया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह की ठहाके वाली हंसी पर एक स्थानीय युवक का कहना है कि ऐसे नेताओं के चलते ही पीड़ित परिवारों की मदद नहीं हो पाती। इन लोगों का पीड़ित परिवारों से कोई वास्ता नहीं होता। राजनीति नफा-नुकसान देखकर ऐसे लोग किसी के साथ खड़े होते है। नाम न छापने की बात पर एक दूसरे युवक ने कहा कि दूसरे के दुख में बजा लेने की पूर्व मंत्री की आदत रही है। इसीलिए यहां की जनता ने इन्हें नकार दिया है।

गौरतलब है कि परसपुर के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह की गत शुक्रवार को कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। मामला नगर पंचायत के चुनाव से जुड़ा विवाद माना जा रहा है। ओमप्रकाश सपा से सभासद का चुनाव लड़े थे। चुनाव के दौरान इनका विवाद भाजपा प्रत्याशी उदयभान उर्फ लल्लन सिंह से हो गया था। इस मामले में ओमप्रकाश की तहरीर पर उस समय मुकदमा भी लिखा गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button