फर्जी ईमेल से पुलिस और लोगों में मचा हड़कंप, NCR के कई मॉल को बम से उड़ाने की धमकी
स्कूलों के बाद अब दिल्ली-एनसीआर के कई बड़े मॉल्स को भी बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। शनिवार को गुरुग्राम के एंबियंस मॉल और नोएडा के डीएलएफ मॉल सहित कई मॉल्स में बम रखे होने की खबर से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ बम और डॉग स्क्वाड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। ऐहतियात के तौर पर फिलहाल मॉल को खाली करा लिया गया। पुलिस की टीमोंं द्वारा चप्पे-चप्पे पर गहन तलाश की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बताया जा रहा है कि इन मॉल्स को ईमेल के जरिये धमकी दी गई थी।
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सबसे बड़े और हाई प्रोफाइल एंबियंस मॉल में आज सुबह करीब 10 बजे बम रखे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत मॉल को खाली करा लिया गया। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड बम के अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस सहित कई विभागों के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। यहां सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि आज किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुरुग्राम के एंबियंस मॉल सहित दिल्ली के विभिन्न मॉल्स व इमारतों में बम रखने के संबंध में ई-मेल प्राप्त हुई थी। मॉल में बम रखने की सूचना पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा जान-माल की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एंबियंस मॉल से लोगों को बाहर कर दिया गया और पुलिस की डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल की विभिन्न टीमों द्वारा मॉल की चेकिंग की गई। पुलिस टीमों को अभी तक कहीं से भी कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
गुरुग्राम पुलिस फिलहाल ईमेल का सोर्स पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने कहा कि लोगों को सुरक्षा को लेकर बिल्कुल भी पेनिक और चिंतित होने की जरूरत नहीं है। पुलिस की अभी तक की जांच से यह प्राप्त हुईं ईमेल हॉक्स और सिर्फ डराने के लिए मालूम पड़ती है। पुलिस का सभी से अनुरोध है कि बम होने की सूचना को आधार बनाकर यदि कोई भ्रामक और झूठी सूचना देता है या सोशल मीडिया पर या किसी अन्य माध्यम से कोई ऐसी जानकारी पोस्ट करता है जिससे कानून और शांति व्यवस्था प्रभावित होती है तो गुरुग्राम पुलिस द्वारा उसके खिलाफ भी तत्परता से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गुरुग्राम पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है।
नोएडा पुलिस ने बताया हॉक्स ईमेल
नोएडा के अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था शिवहरी मीणा ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में विभिन्न स्थानों पर लगातार मॉल और भीड़भाड़ वाले स्थानों की चेकिंग कराई जा रही है। आज ईमेल की सूचना प्राप्त होने के उपरांत सुरक्षा के दृष्टिगत कुछ मॉल्स की सघनता से चेकिंग कराई गई। किसी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है, स्थिति सामान्य है। प्रथम दृष्टया हॉक्स कॉल प्रतीत हो रही है। सभी उच्च अधिकारी एवं अन्य टीम मौके पर मौजूद हैं। माल की समस्त गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही है।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan