Kanpur Train Accident: जानें कैसे हुआ कानपुर में ट्रेन हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतरे
Kanpur Train Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ट्रेन हादसे का शिकार हुई है. हादसा कानपुर के गोविंदपुरी में हुआ, जहां साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. भारतीय रेलवे के मुताबिक, साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. ये हादसा बीती रात करीब ढाई बजे हुआ. हादसे के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटना के तुरंत बाद रेलवे, पुलिस और फायर विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.
यह घटना कानपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई, जब ट्रेन झांसी जा रही थी. सौभाग्य से, कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन रेल मार्ग बाधित हो गया है. उत्तर मध्य रेलवे के अनुसार, वाराणसी जंक्शन और अहमदाबाद के बीच चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस 19168 एक बॉल्डर से टकराने के बाद पटरी से उतर गई.
पुलिस ने बताया कि कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है. घटनास्थल पर अग्निशमन गाड़ियां और एम्बुलेंस भेजी गईं और ट्रेन के गहन निरीक्षण से पुष्टि हुई कि किसी को चोट नहीं आई है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “रेलवे यात्रियों को दूसरे स्टेशन तक ले जाने के लिए बस की व्यवस्था कर रहा है, जहां से उन्हें एक विशेष ट्रेन द्वारा आगे भेजा जाएगा.”
हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे के विशेषज्ञों की टीम ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेन सेवा को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. घटना की विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हादसे के पीछे क्या कारण थे.
ड्राइवर के अनुसार, प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त/मुड़ गया. इसके बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए.
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं. यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल तथा नियंत्रण कार्यालय में मौजूद हैं. दुर्घटना राहत गाड़ी भी प्रस्थान कर चुकी है.
भारतीय रेलवे ने घटना के बाद कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं, ताकि लोग अपने परिजनों की खबर ले सकें.
प्रयागराज 0532-2408128
0532-2407353
कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर 054422200097
इटावा 7525001249
टुंडला 7392959702
अहमदाबाद 07922113977
बनारस सिटी 8303994411
गोरखपुर 0551-2208088
एडीएम सिटी कानपुर राकेश वर्मा ने बताया, “साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है. सभी यात्रियों को बसों द्वारा उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है, मेमो ट्रेन भी आ रही है… अच्छी बात है कि किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है.”
NEWS SOURCE Credit : ndtv