उत्तर प्रदेश
UP News: हथौड़े से कूचकर मां को उतारा मौत के घाट, सोनभद्र में रुपये के लालच में बेटा बना हैवान
सोनभद्र: बभनीथाना क्षेत्र के बचरा गांव के सेमरिया टोला में पुत्र ने पैसे की लालच में हथौड़े से प्रहार कर अपनी ही मां की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को एक कमरे में बंद कर आग लगा दी। आग देख पड़ोसी जुट गए और उसे बुझाया। आरोपित किशुन बिहारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बचरा गांव निवासी कमलेश देवी इकलौते पुत्र किशुन बिहारी के साथ रहती थीं।
इसे भी पढ़ें: यूपी पुलिस में 20 फीसदी बेटियो की करेंगे भर्ती, शोहदो का ठीक से करेंगी उपचार, सीएम योगी का ऐलान
मृतका के देवर हुकुम चंद्र ने बताया कि मृतक के पति सत्य नारायण की मौत आठ वर्ष पूर्व वज्रपात की चपेट में आने से हुई थी। इसमें नौ लाख रुपये मृतका को मिले थे। इसकी आधी धनराशि मां ने बेटे को दे दी थी, लेकिन वह बाकी रकम भी चाहता था, जिसे लेकर आए दिन विवाद करता। शुक्रवार की रात विवाद इतना बढ़ गया कि किशुन बिहारी ने हथौड़े से ताबड़तोड़ प्रहार कर मां कमलेश देवी की हत्या कर दी।
NEWS SOURCE Credit : jagran