स्पोर्ट

नहीं टूटा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक टेस्ट मैच में 11 खिलाड़ी हुए जीरो पर आउट

टेस्ट क्रिकेट में आपने कई रिकॉर्ड बनते और टूटते देखे होंगे, मगर आज हम आपको एक ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कोई टीम शायद ही तोड़ना चाहेगी। इस रिकॉर्ड पर संयुक्त रूप से 14 बार टीमें पहुंची है, मगर किसी ने भी इसे नहीं तोड़ा। ये रिकॉर्ड है एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों का। हाल ही में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में दोनों टीमों के मिलाकर कुल 11 खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों का रिकॉर्ड है।

एक टेस्ट में 11 खिलाड़ियों के जीरो पर आउट होने की यह टेस्ट क्रिकेट में कुल 14वीं घटना है। जी हां, 30 अगस्त 1988 को सबसे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक मैच में सर्वाधिक 11 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए थे। इसके बाद 13 बार यह घटना घट चुकी है, मगर कभी किसी टेस्ट मैच में 11 से अधिक प्लेयर जीरो पर आउट नहीं हुए।

इसे भी पढ़ें- बोले- ग्लोबल लीडर बना देश, भारत की तरक्की के बिल गेट्स भी हुए फैन

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों के जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड-

 

मैच तारीख शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की संख्या
इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 30 अगस्त 1888 11
ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मार्च 1904 11
साउथ अफ्रीका वर्सेस इंग्लैंड 1 जनवरी 1914 11
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 2 अक्टूबर 1964 11
इंडिया वर्सेस श्रीलंका 23 नवंबर 1990 11
वेस्टइंडीज वर्सेस इंग्लैंड 27 फरवरी 1998 11
वेस्टइंडीज वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मार्च 1999 11
वेस्टइंडीज वर्सेस जिम्बाब्वे 16 मार्च 2000 11
श्रीलंका वर्सेस इंग्लैंड 15 मार्च 2001 11
श्रीलंका वर्सेस वेस्टइंडीज 21 नवंबर 2001 11
इंग्लैंड वर्सेस श्रीलंका 20 जून 2014 11
वेस्टइंडीज वर्सेस बांग्लादेश 12 जुलाई 2018 11
बांग्लैदेश वर्सेस श्रीलंका 23 मई 2022 11
वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका 15 अगस्त 2024 11

 

कैसा रहा वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट

बात मुकाबले की करें तो, गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा था। पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम तो 160 रनों पर सिमटी ही, साथ ही वेस्टइंडीज ने भी 97 रन पर 7 विकेट गंवाए। पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे। हालांकि इसके बाद अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर मैच पर शिकंजा कसा।

इसे भी पढ़ें- कोलकाता हत्याकांडः बोले- सीएम के काम से संतुष्ट नहीं, पीड़िता के पिता ने ठुकरा दी ममता सरकार की मदद राशि

दूसरे दिन मेजबानों को 144 रनों पर ढेर साउथ अफ्रीका ने 16 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 246 रन बोर्ड पर लगाकर, वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य रखा। इस स्कोर का पीछा करते हुए मेजबान टीम 222 रनों पर ही सिमट गई और साउथ अफ्रीका ने 40 रनों से इस मैच को अपने नाम किया। वियान मुल्डर को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, वहीं केशव महाराज प्लेयर ऑफ द सीरीज बनें।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button