उत्तर प्रदेश

Bharat Bandh 2024: फ‍िलहाल नहीं दिख रहा भारत बंद का असर, गोरखपुर शहर से लेकर गांव तक मुस्तैद हुई फोर्स

गोरखपुर: आरक्षण को लेकर हाल ही में दिए गए निर्णय को लेकर विभिन्न अनुसूचित जाति, जन जाति व राजनीतिक संगठनों की तरफ से बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसे लेकर पुलिस की तरफ से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। थानेदार, चौकी प्रभारी चौराहे पर सुबह से ही मुस्तैद हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें-कोलकाता में हुए एक रेप पर बोले जॉन अब्राहम, भारत में महिलाएं, बच्चे और जानवर सुरक्षित नहीं

एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर ने बताया कि एसपी सिटी को शहर,एसपी उत्तरी व दक्षिणी को अपने क्षेत्र का नोडल बनाया गया है।सीओ के साथ ही थानेदार व चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में सुबह से ही मुस्तैद व भ्रमणशील रहेंगे। जबरन बंदी कराने का प्रयास करने व हुड़दंग करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला?

सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा था, ”सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं। कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। उदाहरण के लिए – सीवर की सफाई और बुनकर का काम करने वाले।

इसे भी पढ़ें-एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार

ये दोनों जातियां एससी में आती हैं, लेकिन इस जाति के लोग बाकियों से अधिक पिछड़े रहते हैं। इन लोगों के उत्थान के लिए राज्‍य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण (सब-क्लासिफिकेशन) कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है। ऐसा करना संविधान के आर्टिकल-341 के खिलाफ नहीं है।” सुप्रीम कोर्ट ने कोटे में कोटा निर्धारित करने के फैसले के साथ ही राज्यों को जरूरी हिदायत भी दी। कहा कि राज्य सरकारें मनमर्जी से यह फैसला नहीं कर सकतीं। इसमें भी दो शर्त लागू होंगी।

NEWS SOURCE Credit : jagran

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button