Gonda police transfer: देखें लिस्ट, एसपी की फिर चली तबादला एक्सप्रेस एक निरीक्षक समेत 24 उपनिरीक्षक का ट्रांसफर
Gonda police transfer : पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंगलवार की देर रात एक निरीक्षक समेत 24 उप निरीक्षक की तैनाती में फेरबदल किया है। खोडारे थाने में तैनात रहे उपनिरीक्षक प्रदीप गंगवार को नगर कोतवाली के चौकी सोनी गुमटी का प्रभारी बनाया गया है। तथा कटरा में तैनात रहे उपनिरीक्षक सुनील कुमार को उमरी बेगमगंज तथा छपिया से उपनिरीक्षक अवनीश शुक्ला को इटियाथोक थाना भेजा गया है। पुलिस लाइन में काफी दिनों से तैनाती की राह देख रहे। उप निरीक्षकों को थाने और चौकी पर भेजा गया है। जबकि एक उपनिरीक्षक को थाने से हटाकर चौकी प्रभारी बनाया गया है। तथा पुलिस लाइन से निरीक्षक राजकुमार सरोज को एएचटीयू थाने का प्रभारी बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें–बोले ‘जेलेंस्की से बातचीत की प्रतीक्षा’, पोलैंड रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने किया यूक्रेन का जिक्र
गजेंद्र पांडे को वरिष्ठ निरीक्षक कोतवाली देहात, संजीव वर्मा को पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी, संजीव कुमार पाल को मनकापुर थाने की चौकी प्रभारी जिगना बाजार, अरुण कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी न्यायालय नगर कोतवाली, उपेंद्र यादव को चौकी प्रभारी भानपुर थाना तरबगंज, सुभाष विश्वकर्मा को पुलिस लाइन से तरबगंज, धीरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से छपिया, सुनील कुमार वर्मा को पुलिस लाइन से थाना उमरी बेगमगंज, प्रशांत गुप्ता को पुलिस लाइन से छपिया, सावन कुमार सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली देहात, सोम प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से खोडारे, राकेश पांडे को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर, प्रदीप सिंह सेंगर को पुलिस लाइन से मनकापुर, योगेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से मोतीगंज, सूबेदार यादव को पुलिस लाइन से महिला थाना, मुन्नीलाल को पुलिस लाइन से थाना नवाबगंज, मृत्युंजय तिवारी को पुलिस लाइन से थाना धानेपुर, राम दरस यादव को पुलिस लाइन से वजीरगंज, सुशील पांडे को पुलिस लाइन से कोतवाली देहात, अमरनाथ पांडे को पुलिस लाइन से मनकापुर, राम आसरे यादव को पुलिस लाइन से तरबगंज भेजा गया है।
NEWS SOURCE Credit :patrika