बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना, कार्यकर्ताओं से की ये अपील, भारत बंद का बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया समर्थन
लखनऊ: एससी-एसटी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का बहुजन समाज पार्टी ने समर्थन किया है। मायावती ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बंद के समर्थन का ऐलान किया। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस आदि राजनीतिक दलों पर निशाना साधा। मायवाती ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अनुशासित व शान्तिपूर्ण तरीके से भारत बंद में शामिल हों।
इसे भी पढ़ें-बोले ‘जेलेंस्की से बातचीत की प्रतीक्षा’, पोलैंड रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने किया यूक्रेन का जिक्र
आरक्षण विरोधी षडयंत्र
उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर बंद के समर्थन में अपील की। मायावती ने कहा-‘बीएसपी का भारत बंद को समर्थन, क्योंकि भाजपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के आरक्षण विरोधी षडयंत्र एवं इसे निष्प्रभावी बनाकर अन्ततः खत्म करने की मिलीभगत के कारण 1 अगस्त 2024 को SC/ST के उपवर्गीकरण व इनमें क्रीमीलेयर सम्बंधी माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध इनमें रोष व आक्रोश।’
इसे भी पढ़ें-जानिए क्या है खास, अमेरिका में स्थापित की गई भगवान हनुमान की 90 फुट ऊंची प्रतिमा
आरक्षण में हुए बदलाव को खत्म करने की मांग
उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे भारत बंद के तहत सरकार को ज्ञापन देकर संविधान संशोधन के जरिए आरक्षण में हुए बदलाव को खत्म करने आदि की मांग करें। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी अपील की है कि वे बिना किसी हिंसा के अनुशासित व शान्तिपूर्ण तरीके से बंद में शामिल हों।
इसे भी पढ़ें-Most duck in Test : लिस्ट में टीम इंडिया का हीरो भी शामिल…, वो 5 क्रिकेटर, जो सबसे ज्यादा बार 0 पर ही दे गए अपना विकेट
आरक्षण के साथ कोई खिलवाड़ नहीं
मायावती ने आगे लिखा कि एससी-एसटी के साथ ही ओबीसी समाज को भी आरक्षण का मिला संवैधानिक हक इन वर्गों के सच्चे मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के अनवरत संघर्ष का परिणाम है, जिसकी अनिवार्यता व संवेदनशीलता को भाजपा, कांग्रेस व अन्य पार्टियां समझकर इसके साथ भी कोई खिलवाड़ न करें।
NEWS SOURCE Credit : indiatv