UP News: राम जानकी मन्दिर में मनाया गया 33वां झूलनोत्सव पर्व
अरविंद शर्मा
UP News: मिर्ज़ापुर में पवित्र श्रवण मास के अवसर पर गऊधाट स्थित राम जानकी मन्दिर परिसर में पंच दिवसीय संगीत समारोह का आयोजन किया गया, 33 वां पंच दिवसीय कार्यक्रम 15 अगस्त को शुरू हुआ जिसका समापन 19 अगस्त दिन सोमवार को हुआ । दिल्ली धराने के गुरू पृथ्वी कुमार नारंग जी के शिष्यों द्वारा मन्दिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित गीत संगीत तथा नाटक व नृत्य का मंचन किया गया।
छोटे छोटे बच्चों ने जब स्टेज पर अपना हुनर पेश किया तो पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा ।समारोह के अध्यक्ष श्री धीरज अग्रवाल और उपाध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी जी ने बताया की मिर्ज़ापुर लोक कला संगीत,संस्कृति प्रचारिणी समिति की ओर से आयोजित की गई। इस पांच दिवसीय समारोह के पहले और दुसरे दिन लोक संगीत कजली तीसरे और चौथे दिन सुगम संगीत ,उपशास्त्रीय संगीत और अन्तिम दिन शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम रहा ।
कार्यक्रम के पहले दिन मधुराष्टकं अधरं मधुरं वदनं मधुरं, नयनं मधुरं हसितं मधुरं………
अनन्या, अदिति , नेत्री गुरू, तेजस उपाध्याय ,लवी तिवारी ,प्राची शुक्ला ,ओम प्रकाश, देवांश ,राजीव के द्वारा सुनकर पूरा परिसर भक्तिमय हो गया।
मुख्य अतिथि महन्त डा० योगानंद गिरी जी महाराज ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की
शास्त्रीय संगीत तथा स्वतंत्र वादन ग्रुप में पुष्कर विश्वकर्मा, गुरू , कौस्तुभ पाठक, तृषा वर्मा, कृष्णा जी, शुभ उपाध्याय ने अपने हुनर से सबका मन मोह लिया तीसरे और चौथे दिन सुगम संगीत उपशास्त्रीय संगीत और अन्तिम दिन शास्त्रीय संगीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया