उत्तर प्रदेश

ढहाया जाएगा एक तिहाई हिस्सा, अयोध्या गैंगरेप के आरोपी सपा नेता के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर आज चलेगा बुलडोजर

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर गुरुवार को बुलडोजर चलेगा. लगभग 11:00 बजे बुलडोजर चलने की उम्मीद है. एसडीएम सोहावल ने जानकारी देते हुए बताया कि  शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खाली हो चुका है. पीएनबी ने भी खाली कर दिया है. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का एक तिहाई हिस्सा जमींदोज किया जाएगा. एसडीएम ने बताया कि बुलडोजर एक्शन से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. दरअसल, गैंगरेप के आरोपी भदरसा नगर अध्यक्ष  मोईद खान पर आरोप है कि उसने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया है. इससे पहले आरोपी के बेकरी पर भी बुलडोजर की कार्रवाई की जा चुकी है. हालांकि, मोईद खान के परिजनों का आरोप है कि समाजवादी पार्टी का नेता होने की वजह से यह कार्रवाई की जा रही है. बुलडोजर एक्शन से पहले बिजली विभाग ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की बिजली को काट दिया गया.

इसे भी पढ़ें-CM Yogi और पार्टी अध्यक्ष के सामने ही मंच से किया ये दावा, साक्षी महाराज ने खोल दी BJP की पोल

आरोपियों का हुआ डीएनए टेस्ट
इस बीच पुलिस ने दोनों आरोपी मोईद खान व राजू खान के डीएनए टेस्ट के सैंपल लेकर भेज दिया है.  डीएनए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस इस मामले में नाबालिग किशोरी के भ्रूण का भी डीएनए टेस्ट करवा चुकी है. दोनों रिपोर्ट आने के बाद, उसी आधार पर पुलिस चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी.

NEWS SOURCE Credit : news18

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button