गोंडा

आज 10,464 अभ्यर्थी देंगे सिपाही भर्ती परीक्षा: Gonda News

गोंडा: पांच दिवसीय सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिले में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जिले के 13 केंद्रों पर 52,320 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सभी के प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। शुक्रवार को पहले दिन 10,464 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है। आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर किए जाएंगे।शुक्रवार को पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न तीन बजे से सायं पांच बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में 5,232 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बृहस्पतिवार को ही बस, ट्रेन और निजी वाहनों से अभ्यर्थी गोंडा पहुंचने लगे। शुचितापूर्ण और शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी है। पुलिस की खुफिया इकाई के साथ सर्विलांस टीम भी पूरी तरह से सक्रिय है। हर किसी पर नजर रखी जा रही है। सभी केंद्रों के प्रवेशद्वार परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे। वहीं, शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिससे परीक्षा केंद्रों के पास अनावश्यक भीड़ न जुटने पाए।

इसे भी पढ़ें-ASP Transfer List: चेक करें पूरी लिस्ट, प्रयागराज से लेकर लखनऊ-कानपुर तक 17 एएसपी के तबादले

डीएम नेहा शर्मा और एसपी विनीत जायसवाल ने बृहस्पतिवार को बैठक कर विशेष सतर्कता के लिए रणनीति बनाई। स्टेटिक मजिस्ट्रेट और नोडल अफसरों को परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन के अनुपालन का निर्देश दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा कराने के तरीके बताए गए। जिससे किसी तरह की चूक न होने पाए। सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने तीन जोड़ी अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। विभिन्न शहरों के अभ्यर्थियों को इन ट्रेनों की सुविधा मिलेगी। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने रोडवेज बसों में परीक्षार्थियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का आदेश जारी किया है। अभ्यर्थियों को केवल प्रवेशपत्र दिखाने पर किसी भी स्थान से परीक्षा केंद्र और घर वापसी की मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। परीक्षा के दौरान जिले में यातायात की सुगमता के लिए रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है। दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को शहर के साथ-साथ जिले के प्रमुख मार्गों के आवागमन में बदलाव किया गया है। इससे पहले बुधवार को सकुशल परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की टीम ने पूर्वाभ्यास भी कराया।

NEWS SOURCE Credit : amarujala

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button