उत्तर प्रदेश

ननिहाल में वारदात से हड़कंप, अयोध्या के बाद काशी में चार साल की मासूम से दरिंदगी

अयोध्या में चार साल की बच्ची से रेप की वारदात के बाद अब काशी में भी मासूम से दरिंदगी की गई है। वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित ननिहाल में आई चार साल की बच्ची को उसके नाना के भाई ने ही हवस का शिकार बनाया है। बच्ची की मां की तहरीर पर चोलापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले सोमवार को अयोध्या में चार साल की बच्ची से रेप की वारदात हुई थी। पुलिस ने आरोपी को अगले ही दिन एक मुठभेड़ में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

इसे भी पढ़ें-पुलिस भर्ती परीक्षा: 13 जिलों के डीएम व कप्तानों को लिखा पत्र, Ala Hazrat Urs के बीच अभ्यर्थियों के लिए ग्रीन कॉरीडोर

चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को बच्ची अपनी मां के साथ ननिहाल आईं थी। बताया जाता है कि बच्ची की मां अपने इलाज के लिए वाराणसी शहर गई हुई थी। इसी दौरान मौका पाकर पड़ोस में रहने वाला रिश्ते में नाना का भाई लगने वाला युवक ने बच्ची को बहलाफुसला कर उसके साथ रेप किया। दवा लेकर शहर से जब मां घर लौटी तो बच्ची ने आपबीती सुनाई। घटना क्रम सुनकर मां के होश उड़ गए। पारिवारिक मामला हो होने के कारण दोनों पक्षों में पहले तो समझौते को लेकर पंचायत होने लगी।

इसे भी पढ़ें-23 साल पुराने मामले कोर्ट ने दी जमानत, ‘आप’ सांसद संजय सिंह को MP-MLA कोर्ट से बड़ी राहत

बात नहीं बनी तो मंगलवार को बच्ची के मां ने चोलापुर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस फास्ट हो गई। मामला चार साल की बच्ची से जुड़ा होने के कारण तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसओ चोलापुर ईश्वर दयाल दुबे ने बताया की आरोपी लखेंद्र राम को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

इससे पहले सोमवार को अयोध्या के महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने 4 वर्षीय दलित बच्ची के साथ रेप किया था। खून से लथपथ बच्ची को आरोपी घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्ची का मेडिकल कराया। मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के चलते चार थाने की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गईं और 24 घंटे के अंदर ही उसे मुठभेड़ में गोली मारने के बाद गिरफ्तार भी कर लिया गया। अयोध्या में इससे पहले भी एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आने पर खूब हंगामा मचा। आरोपी सपा नेता होने के कारण सीएम योगी ने मामले को विधानसभा में भी उठाते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही। नाबालिग का लखनऊ के केजीएमयू में गर्भपात भी कराया गया। योगी के निर्देश पर आरोपियों के यहां बुलडोजर कार्रवाई भी की गई।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button