दुनिया

INS Arighat: ‘ड्रैगन’ की डगर पर भारत की चोट, 6 महीने में आएगी तीसरी न्यूक्लियर सबमरीन

INS Arighat joins Navy war fleet: चीन की चालाकियों और चालबाजियों से निपटने के लिए भारत की नौसेना ने समंदर के सीने में ऐसा खूंटा गाड़ दिया है, जिसकी धमक और टीस बीजिंग और इस्लामाबाद में बैठे फौजी जनरलों को जरूर महसूस हुई होगी. भारत, तीन दिशाओं से समुद्र से घिरा है. हिमालय अगर भारत माता के माथे पर लगा मुकुट है. तो हिंद महासागर (Indian Ocean/ हिंद महासागर), अरब सागर (Arabian Sea) और बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) कुदरत का वो बेशकीमती भेंट हैं, जिनका बखान करने में शब्द कम पड़ जाएंगे. भारत की तटीय सीमा करीब 7516.6 किलोमीटर है. भारत के 9 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेश समुद्रों की सीमाओं से मिले हैं. इन समुद्रों से मिलने वाली संपदा की निगरानी भी बड़ी चुनौती है.

इसे भी पढ़ें-Operation Bhediya: सिसैया के कछार से पकड़ा गया भेड़िया, ग्रामीणों की दहशत हुई कम

समंदर में गाड़ा खूंटा, चीन को हुआ दर्द

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button