देश

बिना खरीदे ही बन जाएंगे कार के मालिक, जानिए मॉडल वाइज लीज की कीमतें, KIA का फ्लेक्सिबल ओनरशिप प्लान…

किआ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए नया फ्लेक्सिबल ओनरशिप प्लान ‘किआ सब्सक्राइब’ अनाउंस किया है। कंपनी ने इसके लिए ALD ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। किआ के इस सब्सक्रिप्शन सर्विस का फायदा देश के 14 शहरों में मिलेगा। इसमें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, इंदौर, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और जयपुर शामिल हैं। किआ लीज प्रोग्राम की सफलता के बाद जिसमें लंबे टेन्योर की योजनाएं हैं। कंपनी ने ‘किआ सब्सक्राइब’ को एक अल्पकालिक लीज ऑप्शन के रूप में पेश किया है।

किआ का न्यूनतम मंथली लीज रेंटल
व्हीकल कॉस्ट (रुपए)
सोनेट 17,999
सेल्टोस 23,999
कैरेंस 24,999
EV6 1,29,000

कंपनी ने इस फ्लेक्सिबल ओनरशिप प्रोग्राम, किआ लीज को 3 महीने पहले पेश किया गया था। ‘किआ लीज’ को विभिन्न माइलेज ऑप्शन के साथ 24 से 60 महीने तक की लंबी आवश्यकताओं वाले B2B ग्राहकों, कॉरपोरेट्स और MSME के ​​लिए तैयार किया गया है। किआ इंडिया में सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, हरदीप सिंह बरार ने कहा, “हमारे फ्लेक्सिबल ओनरशिप प्रोग्राम ‘किआ लीज’ के पहले चरण को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, क्योंकि इसे भारत में कार ओनरशिप एक्सपीरियंस में क्रांतिकारी बदलाव लाने और उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।”

इसे भी पढ़ें-हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया क्यों ऐसा किया, असम विधानसभा में खत्म हुआ जुमा ब्रेक

इस साल की शुरुआत में किआ ने किआ लीज प्रोग्राम करने के लिए ORIX ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के साथ भागीदारी की। शुरुआत में दिल्ली-NCR, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे जैसे प्रमुख शहरों में शुरू की गई, इन पहलों को अधिक फ्लेक्सिबल के लिए डिजाइन किया गया था। वे ग्राहकों को बिना किसी डाउन पेमेंट के व्हीकल प्राप्त करने की परमिशन देते हैं। साथ ही, मेटेंनेस कवरेज, बीमा हैंडलिंग और रीसेल कॉन्सर्न संबंधी चिंताओं से राहत जैसे एक्सट्रा बेनिफिट भी देते हैं।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button