गोंडा

यूपी के गोंडा में बड़ा हादसा- माता-पिता की हालत गंभीर, ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौत

गोंडा: हुजूरपुर मार्ग पर गड़रियन पुरवा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति व उनके दोनों बच्चे घायल हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

तीन साल और डेढ़ साल थी बच्चों की उम्र

बहराइच फखरपुर के पोस्ट बदरौली ग्राम मेथौरा के रहने वाले आलोक उर्फ पिंकू सिंह बाइक से अपनी पत्नी सुमन सिंह व दो बच्चे शिवांश सिंह( तीन साल) व बिटिया आराध्या( डेढ़ साल) को लेकर कर्नलगंज कोतवाली के काशीपुर गांव निवासी श्याम नारायण सिंह के यहां सास को देखने आ रहे थे। रास्ते में हुजूरपुर मार्ग पर बरखंडी नाथ मंदिर के समीप गड़रियन पुरवा गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ गए। दुर्घटना देख आसपास के लोग इकट्ठा हुए।

इसे भी पढ़ें-Paris Paralympics 2024 : इन खेलों में दम दिखाएंगे एथलीट, आज भारत का पूरा शेड्यूल

एंबुलेंस नहीं आई तो रिक्शा पर डालकर पहुंचे

एंबुलेंस को फोन मिलाया, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची। इसी बीच बैटरी रिक्शा चालक बसालतपुर निवासी ने घायलों को देख रिक्शे में बैठी सवारियां उतारकर सभी को सामुदायिक अस्पताल की तरफ लेकर भागा ,लेकिन रेलवे क्रासिंग बंद थी। बच्चों की स्थिति नाजुक देख वह रिक्शे को किनारे लगा कर पैदल ही बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सक ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद अस्पताल पहुंचे पति पत्नी का प्राथमिक उपचार कर उन्हें मेडिकल कालेज गोंडा रेफर कर दिया।

इसे भी पढ़ें-BREAKING : देशभर में बदले गए सचिव और संयुक्त सचिव, AICC ने संगठन में किया बड़ा बदलाव

बच्चों के शव देखकर सदमे में गए माता पिता

पिता बिटिया को सीने से लगाए रहा यह मानकर की वह जिंदा है तो वहीं मां बेटे के चोटिल चेहरे को देख देख कर फूट फूट कर रोती रही। चिकित्सक ने जब मासूमों को माता पिता से अलग किया तो दोनों व्याकुल हो गए। इनको रोता देख अस्पताल में मौजूद लोग भी गमगीन हो गए। वहां इलाज के लिए खड़े लोगों के आंखों से आंसू निकल आए। पति को सिर में व पत्नी को भी अंदरूनी चोट लगी है। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

NEWS SOURCE Credit : jagran

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button