Web Series IC 814 : Web Series IC 814 के Netflix पर रिलीज के साथ ही एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस फिल्म में मेकर्स ने आतंकवादियों का नाम ‘भोला’ और ‘शंकर’ रखा है। जबकि यह शो चौंकाने वाली हाईजैक घटना पर आधारित है, इस फिल्म में आतंकवादियों की पहचान बदले हुए नामों के रूप में की गई और निर्देशक अनभुव सिन्हा पर फैक्ट्स के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। आपको बता दें कि 1999 की घटना भारत के इतिहास की सबसे लंबी हाईजैक थी।
कांधार विमान हाईजैक पर बनी #Webseries #IC814 में हिन्दुओं को बदनाम करने की कोशिश की गई है । इसमें 2 आतंकियों के नाम Bhola और Shankar रखें है!
जबकि विमान हाईजैक करने वालों के असली नाम: मोहम्मद इब्राहिम अख्तर
मोहम्मद शाहिद अख्तर
मोहम्मद सन्नी अहमद थे।#boycottnetflix #boycott pic.twitter.com/dHJrvfIrrm— Nishita Sharma (@nishiparli1234) August 31, 2024
Web Series IC 814 में आतंकियों के नाम बदलकर रखे भोला और शंकर
Web Series IC 814 में आतंकियों की पहचान ‘भोला’ और ‘शंकर’ के तौर पर की गई। इससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों की भावनाएं बेहद आहत हुई है। किसी ने कहा कि अगर आतंकवाद का कोई नाम नहीं है, तो उन्होंने नाम क्यों बदल लिया है? किसी ने यह भी साझा किया कि कैसे सिनेमाई लोग सफेदी करने में बेस्ट हैं। एक यूजर ने लिखा- आतंकवादियों का नाम ‘शंकर’ और ‘भोला’ रखा गया था। अगर आतंक का कोई मजहब नहीं होता तो नाम बदल क्यों लिया भाई?
Web Series IC 814 के खिलाफ नेटफ्लिक्स पर चला Boycott trend
Web Series IC 814 के बारे में एक यूजर्स ने कहा कि हाईजैकर्स का नाम शंकर और भोला रखने के लिए @अनुभवसिन्हा को शर्म आनी चाहिए। सभी अपहर्ता मुस्लिम आतंकवादी थे। एक तीसरे यूजर ने लिखा- #नेटफ्लिक्स इंडिया फर्जी कहानी बेचने वाला, पाकिस्तान के आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वाला बन गया है।
गौरतलब हो कि IC814TheKandaharHijack करने वाले 5 लोग थे इब्राहिम अख्तर (बहावलपुर से), शाहिद अख्तर सईद, सनी अहमद काजी, जहूर मिस्त्री (कराची से) और शाकिर (सुक्कुर से) ।