बिजनेस

कल बड़ा दिन, कंपनी के पास 575 करोड़ रुपये का सोलर प्रोजेक्ट, 5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है मालामाल करने वाला शेयर

Bondada Engineering Ltd: के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों का 5 हिस्सों बंटवारा होने जा रहा है। शेयर बाजार में कंपनी एक्स-स्प्लिट स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रही है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में –

कल है रिकॉर्ड डेट

शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये हो जाएगी। बता दें, Bondada Engineering Ltd ने पहले ही बताया था कि इस स्टॉक स्प्लिट के लिए 2 सितंबर 2024 की तारीख रिकॉर्ड डेट तय की गई है। कंपनी जुलाई के महीने में ही एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 0.15 रुपये का डिविडेंड दिया था।

कंपनी को मिला है 575 करोड़ रुपये का काम

पिछले हफ्ते 26 अगस्त को कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि उन्हें 575 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी का यह काम महाराष्ट्र में मिला है। बता दें, यह एक सोलर प्रोजेक्ट है।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

शुक्रवार को Bondada Engineering Ltd के शेयर 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 3444.95 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2100 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 276 प्रतिशत का लाभ मिला है। 3 महीने में Bondada Engineering Ltd के शेयरों का भाव 101 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, एक महीने में इस स्टॉक की कीमतों में 19 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button